ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'सावरकर तो भारतीय थे.. वामपंथी नेता हैं विदेशी सोच वाले', माले विधायक पर बचौल का पलटवार - BJP MLA Haribhushan Thakur Bachaul counter attack

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (BJP MLA Haribhushan Thakur Bachaul counter attack) ने माले विधायक महबूब आलम पर पलटवार करते हुए कहा कि वामपंथी तो विदेशी से प्रभावित हैं और उनके संबंधी हैं. सावरकर की बात अगर करते हैं तो वह भारतीय थे. वामपंथियों ने इस देश को बर्बाद किया है. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 12:21 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 12:42 PM IST

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल

पटनाः बिहार की राजधानी पटना का सियासी पारा हमेशा किसी न किसी बयान पर चढ़ जाता है. अब सीपीआई माले के विधायक महबूब आलम (CPI MLA Mehboob Alam ) ने बीजेपी सदस्यों के लिए मंगलवार को सदन के अंदर काफी कड़े शब्दों का प्रयोग किया. इसके बाद से महबूब आलम लगातार बीजेपी नेता के निशाने पर हैं. दरअसल, उन्होंने बीजेपी के नेताओं के लिए 'सावरकर की औलाद' जैसे शब्द का इस्तेमाल किया था. इस पर बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने सीपीआई माले के नेताओं को विदेशी सोच वाले और उसे आगे बढ़ाने वाला बताया है.

ये भी पढ़ेंः बोले हरिभूषण बचौल- 'बिहारियों को अपमानित करनेवाले से मिल रहे सीएम और तेजस्वी, जनता देगी जवाब'

वामपंथी नेता विदेशी सोच को आगे बढ़ाने वालेःसीपीआई माले के विधायक महबूब आलम के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि सावरकर भारतीय थे और सावरकर जब जेल में थे तो उस समय मार्क्स और लेनिन की सोच वाले लोग वर्ल्ड वार के समय फौज में मौज है की बात कहते थे. आज वही लोग देशभक्त सावरकर को लेकर इस तरह का बयान दे रहे हैं. बचौल ने कहा की माले के विधायक महबूब आलम को हम कहना चाहते हैं कि वह विदेशी सोच से प्रभावित और उससे संबंधित हैं. मार्क्स और लेनिन भारत के नहीं थी, बल्कि विदेश के थे और उसी सोच वाले सभी वामपंथी नेता है.

देश को बर्बाद करने वाले हैं वामपंथी: बचौल ने कहा कि वामपंथी नेता भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों को लेकर ऐसी बातें करते हैं. वह तो खुद विदेशी सोच को आगे बढ़ाने वाले और भारत को बर्बाद करने वाले हैं. सीपीआई माले के विधायक महबूब आलम बीजेपी नेताओं के सामने क्या बोलेंगे. उन्होंने कहा कि इतिहास उठाकर देख ले कि सावरकर की देश के लिए क्या कुछ भूमिका रही है और किस तरह से मार्क्सवादी और लेलिनवादी लोगों ने देश को बर्बाद किया है.

माले विधायक के बयान की निंदाः :बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचाओ ने कहा कि सदन में जिस तरह की बात सीपीआई माले के विधायक ने बीजेपी के सदस्यों के लिए कही है. वह कहीं से भी उचित नहीं है और यही कारण है कि हमें जवाब देना पड़ रहा है. हम तो मानते हैं कि मार्क्सवादी लेनिनवादी सोच वाले लोगों ने कभी भी भारत की रक्षा के लिए कुछ नहीं किया. सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को लेकर कुछ से कुछ बयानबाजी करते रहते हैं, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है.

"सीपीआई माले के नेताओं को विदेशी सोच वाले और उसे आगे बढ़ाने वाला बताया. सावरकर भारतीय थे और सावरकर जब जेल में थे तो उस समय मार्क्स और लेनिन की सोच वाले लोग वर्ल्ड वार के समय फौज में मौज है की बात कहते थे. आज वही लोग देशभक्त सावरकर को लेकर इस तरह का बयान दे रहे हैं"- हरिभूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल

पटनाः बिहार की राजधानी पटना का सियासी पारा हमेशा किसी न किसी बयान पर चढ़ जाता है. अब सीपीआई माले के विधायक महबूब आलम (CPI MLA Mehboob Alam ) ने बीजेपी सदस्यों के लिए मंगलवार को सदन के अंदर काफी कड़े शब्दों का प्रयोग किया. इसके बाद से महबूब आलम लगातार बीजेपी नेता के निशाने पर हैं. दरअसल, उन्होंने बीजेपी के नेताओं के लिए 'सावरकर की औलाद' जैसे शब्द का इस्तेमाल किया था. इस पर बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने सीपीआई माले के नेताओं को विदेशी सोच वाले और उसे आगे बढ़ाने वाला बताया है.

ये भी पढ़ेंः बोले हरिभूषण बचौल- 'बिहारियों को अपमानित करनेवाले से मिल रहे सीएम और तेजस्वी, जनता देगी जवाब'

वामपंथी नेता विदेशी सोच को आगे बढ़ाने वालेःसीपीआई माले के विधायक महबूब आलम के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि सावरकर भारतीय थे और सावरकर जब जेल में थे तो उस समय मार्क्स और लेनिन की सोच वाले लोग वर्ल्ड वार के समय फौज में मौज है की बात कहते थे. आज वही लोग देशभक्त सावरकर को लेकर इस तरह का बयान दे रहे हैं. बचौल ने कहा की माले के विधायक महबूब आलम को हम कहना चाहते हैं कि वह विदेशी सोच से प्रभावित और उससे संबंधित हैं. मार्क्स और लेनिन भारत के नहीं थी, बल्कि विदेश के थे और उसी सोच वाले सभी वामपंथी नेता है.

देश को बर्बाद करने वाले हैं वामपंथी: बचौल ने कहा कि वामपंथी नेता भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों को लेकर ऐसी बातें करते हैं. वह तो खुद विदेशी सोच को आगे बढ़ाने वाले और भारत को बर्बाद करने वाले हैं. सीपीआई माले के विधायक महबूब आलम बीजेपी नेताओं के सामने क्या बोलेंगे. उन्होंने कहा कि इतिहास उठाकर देख ले कि सावरकर की देश के लिए क्या कुछ भूमिका रही है और किस तरह से मार्क्सवादी और लेलिनवादी लोगों ने देश को बर्बाद किया है.

माले विधायक के बयान की निंदाः :बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचाओ ने कहा कि सदन में जिस तरह की बात सीपीआई माले के विधायक ने बीजेपी के सदस्यों के लिए कही है. वह कहीं से भी उचित नहीं है और यही कारण है कि हमें जवाब देना पड़ रहा है. हम तो मानते हैं कि मार्क्सवादी लेनिनवादी सोच वाले लोगों ने कभी भी भारत की रक्षा के लिए कुछ नहीं किया. सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को लेकर कुछ से कुछ बयानबाजी करते रहते हैं, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है.

"सीपीआई माले के नेताओं को विदेशी सोच वाले और उसे आगे बढ़ाने वाला बताया. सावरकर भारतीय थे और सावरकर जब जेल में थे तो उस समय मार्क्स और लेनिन की सोच वाले लोग वर्ल्ड वार के समय फौज में मौज है की बात कहते थे. आज वही लोग देशभक्त सावरकर को लेकर इस तरह का बयान दे रहे हैं"- हरिभूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक

Last Updated : Mar 1, 2023, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.