पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर दिए गए बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक हरि भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari bhushan thakur) ने कहा कि ये अशिक्षा मंत्री हैं, लोफर और लंपट टाइप से बात कर रहे हैं. श्री राम के खिलाफ बोलने वाले का कुल खानदान खत्म हो जाएगा. बीजेपी नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि अगर वह मर्द हैं तो इस्लाम पर विवादास्पद बयान दें. इस्लाम पर कुछ बोलेंगे तो सर तन से जुदा हो जाएगा.
बोले बचौल- 'सीएम नीतीश करें बर्खास्त': बीजेपी विधायक ने कहा वोट के लालच में तुष्टीकरण के तहत बयान दे रहे हैं. यदि इस्तीफा नहीं देते हैं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इन्हें बर्खास्त करना चाहिए. शिक्षा मंत्री को मालूम नहीं है कि विश्व के सैकड़ों यूनिवर्सिटी में रामचरितमानस के पाठ पढ़ाए जाते हैं. रामचरितमानस में विश्वबंधुत्व का संदेश है.
![Minister Chandrashekhar supported of Ghazwa e Hind](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17465494_pp.jpg)
'तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे चंद्रशेखर': उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री प्रोफेसर भी हैं. इस तरह के बयान देने के पीछे इनकी मंशा क्या है? हरी भूषण ठाकुर ने कहा यह निश्चित रूप से गजवा-ए-हिंद और जमात-ए-इस्लामी के लोग हैं. राष्ट्र का इस्लामीकरण करना चाहते हैं. पीएफआई को प्रसन्न करने के लिए वोट बैंक की लालच में तुष्टीकरण में इस तरह का बयान दे रहे हैं.
बिहार के शिक्षा मंत्री ने क्या कहा था?: बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर विवादित बयान देते हुए कहा था , 'रामचरितमानस ग्रंथ समाज में नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है. यह समाज में दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को पढ़ाई से रोकता है. उन्हें उनका हम दिलाने से रोकता है. मनुस्मृति ने समाज में नफरत का बीज बोया, फिर उसके बाद रामचरितमानस ने समाज में नफरत पैदा की और आज के समय गुरू गोलवलकर की विचार समाज में नफरत फैला रही है. मनुस्मृति को बाबा साहब अंबेडकर ने इसलिए जलाया क्योंकि वह दलितों और वंचितों के हक छीनने की बातें करती है.'
अब भी चंद्रेशखर अपने बयान पर कायम: शिक्षा मंत्री के बयान पर बवाल मचा है लेकिन वे अपने बयान पर कायम हैं. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि मैं जलने वाला आदमी हूं. जो जलेगा वो निखरेगा. साथ ही उन्होंने आचार्य परमहंस महाराज के जीभ काटने वाले ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दे दो दस करोड़ कोई तो अमीर हो जाएगा.