पटनाः एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी 18 और 19 मार्च को बिहार के सीमांचल इलाके में सीमांचल अधिकार यात्रा करेंगे और इसको लेकर सियासत शुरू हो चुकी है. उनके आने से पहले ही बीजेपी के फायरब्रांड विधायक हरि भूषण ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. बीजेपी विधायक का साफ कहना है कि ओवैसी गजवा-ए-हिंद और लव जिहाद की बात कर यहां का माहौल खराब करने के लिए बिहार आ रहे हैं. उन्होंने सरकार से एक बार फिर अल्पसंख्यकों का वोटिंग राइट खत्म करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः Owaisi Padyatra in Purnea: 'ओवैसी भाईजान के दौरे से बौखला गए हैं NDA और महागठबंधन के नेता, सता रहा वोट खिसकने का डर'
बचौल का विवादित बयान: बीजेपी नेता हरी भूषण ठाकुर ने कहा कि देश का बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ था. इसलिए अल्पसंख्यकों का वोटिंग राइट भारत सरकार को ले लेना चाहिए. सीमांचल में अलग भूखंड की मांग एआईएमआईएम की तरफ से हो रही है. इस पर हरि भूषण ठाकुर ने कहा ये लोग इसी तरह की बात करेंगे. जब उनको अगल देश मिल गया तो फिर यहां कैसा दावा करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत का बंटवारा कौन से संविधान के अधार पर हुआ था, इस पर पुनर्विचार होना चाहिए.
"निश्तिच रूप से ये लोग इस्लामीकरण के लिए घूम रहे हैं, जब उनको अलग पाकिस्तान मिल गया लेकिन वो यहां रह रहे हैं. घूमें रहे हैं तो ठीक है रहे खांए पीएं लेकिन मैं भारत सरकार से निवेदन करना चाहता हूं कि अल्पसंख्यकों का वोटिंग राइट ले लेना चाहिए"- हरि भूषण ठाकुर, बीजेपी विधायक
सदन में उठाएंगे शराबबंदी पर आवाजः आपको बता दें कि आज बिहार विधानसभा में आज ऊर्जा विभाग और मद्य निषेध निबंधन विभाग के बजट पर चर्चा होगी. ऐसे में शराबबंदी का मुद्दा भी बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर ने उठाने की बात कही. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है. अवैध तरीके से इसकी कमाई लोगों की जेब में और सरकार के चहेतों की जेब में जा रही है.