ETV Bharat / state

'उपचुनाव में मुंह की खाएगी BJP, महंगाई की मार झेल रही जनता को तेजस्वी से उम्मीद' - Bye-elections for two seats in Bihar

बिहार में दो सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और राजद ने कमर कस ली है. दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी प्रवक्ता और राजद प्रवक्ता
बीजेपी प्रवक्ता और राजद प्रवक्ता
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 2:02 PM IST

पटना: बिहार (Bihar) के तारापुर (Tarapur) और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट (Kusheshwarsthan Assembly Constituency) पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) को लेकर बीजेपी (BJP) और राजद (RJD) ने कमर कस ली है. दोनों पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही हैं. बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा के दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में इस बार एनडीए (NDA) के उम्मीदवारों की जीत होगी.

ये भी पढ़ें: आज टूट जाएगा महागठबंधन? बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने RJD को दी अंतिम मोहलत

बीजेपी विधायक ने कहा कि दोनों सीट पर एनडीए के उम्मीदवार पिछले चुनाव से भी ज्यादा मतों से इस बार चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान का हमने दौरा भी किया था. वहां माहौल पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में है. भाजपा विधायक ने कहा कि विपक्ष में बैठे लोग कुछ भी कहें, लेकिन सच्चाई वहां की जनता जानती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की सरकार लगातार विकास का काम कर रही है और इस बार फिर से जनता एनडीए का साथ दे रही है.

देखें वीडियो

वहीं, बीजेपी विधायक के बयान पर पलटवार करते हुए राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होता है और इस बार जनता तेजस्वी यादव के साथ है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों से जनता पूरी तरह से तंग आ चुकी है. जिस तरह से महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, उससे जनता जान गई है कि यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है और कहीं न कहीं आम जनता के लिए कुछ भी नहीं सोचती है.

राजद प्रवक्ता ने कहा कि इस बार दोनों सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी. उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि तेजस्वी यादव आगे आकर राज्य को बुरे हालात से बचाए, इसीलिए राज्य की जनता इस बार राजद के उम्मीदवार को जिताने में लग गए है. सरकार कुछ भी कर ले इस बार उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी और जनता दोनों सीट राजद के झोली में देने जा रही है.

ये भी पढ़ें:तेजप्रताप ने खड़ा किया तारापुर उपचुनाव का प्रत्याशी.. तेजस्वी ने मिला लिया

पटना: बिहार (Bihar) के तारापुर (Tarapur) और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट (Kusheshwarsthan Assembly Constituency) पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) को लेकर बीजेपी (BJP) और राजद (RJD) ने कमर कस ली है. दोनों पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही हैं. बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा के दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में इस बार एनडीए (NDA) के उम्मीदवारों की जीत होगी.

ये भी पढ़ें: आज टूट जाएगा महागठबंधन? बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने RJD को दी अंतिम मोहलत

बीजेपी विधायक ने कहा कि दोनों सीट पर एनडीए के उम्मीदवार पिछले चुनाव से भी ज्यादा मतों से इस बार चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान का हमने दौरा भी किया था. वहां माहौल पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में है. भाजपा विधायक ने कहा कि विपक्ष में बैठे लोग कुछ भी कहें, लेकिन सच्चाई वहां की जनता जानती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की सरकार लगातार विकास का काम कर रही है और इस बार फिर से जनता एनडीए का साथ दे रही है.

देखें वीडियो

वहीं, बीजेपी विधायक के बयान पर पलटवार करते हुए राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होता है और इस बार जनता तेजस्वी यादव के साथ है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों से जनता पूरी तरह से तंग आ चुकी है. जिस तरह से महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, उससे जनता जान गई है कि यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है और कहीं न कहीं आम जनता के लिए कुछ भी नहीं सोचती है.

राजद प्रवक्ता ने कहा कि इस बार दोनों सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी. उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि तेजस्वी यादव आगे आकर राज्य को बुरे हालात से बचाए, इसीलिए राज्य की जनता इस बार राजद के उम्मीदवार को जिताने में लग गए है. सरकार कुछ भी कर ले इस बार उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी और जनता दोनों सीट राजद के झोली में देने जा रही है.

ये भी पढ़ें:तेजप्रताप ने खड़ा किया तारापुर उपचुनाव का प्रत्याशी.. तेजस्वी ने मिला लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.