पटना: पश्चिम बंगाल में चार चरण के चुनाव हो चुके हैं. बिहार से कई नेता चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल में डटे हैं. बीजेपी के विधायक हरी भूषण ठाकुर (बचौल) पश्चिम बंगाल चुनाव से लौटे हैं. भाजपा नेता ने रणनीतिकार प्रशांत किशोर के दावों को फेल करार दिया और कहा वहां भाजपा की सरकार बन रही है.
'तृणमूल कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतारू'
पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर दावों का दौर जारी है. भाजपा ने वहां भारी मतों के अंतर से जीत का दावा किया है. भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर(बचौल) ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतारू हैं. चुनाव प्रचार के दौरान मुझे भी कई जगह डिस्टर्ब किया गया और धमकी दी गई.
ये भी पढ़ें: बंगाल में मॉब लिंचिंग के शिकार थानेदार की मां ने भी तोड़ा दम, भगौड़े पुलिसकर्मी सस्पेंड
'पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा की सरकार बन रही है. जिस प्रशांत किशोर ने कहा था कि भाजपा सौ का आंकड़ा पार नहीं करेगी. आज उनकी भाषा बदल गई है. प्रशांत किशोर भी अब मान रहे हैं कि वहां भाजपा की सरकार बनना तय है और वह इस बात को स्वीकार भी कर रहे हैं': हरी भूषण ठाकुर(बचौल), बीजेपी नेता