पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन को लेकर बीजेपी सेवा समर्पण अभियान (Seva Samarpan Abhiyan) चला रही है. जिसका गुरुवार को समापन है. इस मौके पर बिहार में बीजेपी के तमाम पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष और मंत्री अपने-अपने बूथ से पीएम को पत्र लिखेंगे. जिसमें इस बात की जानकारी दी जाएगी कि जनता को किन योजनाओं से कितना लाभ हुआ है.
ये भी पढ़ेंः महागठबंधन में किच-किच के बीच RJD का दावा- उपचुनाव में दोनों सीटों पर होगी जीत
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर पूरे बिहार में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर बिहार बीजेपी ने प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना की है. कल अंतिम दिन है और कल पूरे बिहार में बीजेपी के मंत्री, जिलाध्यक्ष और पार्टी के पदाधिकारी अपने अपने बूथ पर रहेंगे.
'पार्टी के तमाम लोग अपने-अपने क्षेत्र से ही प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामना भी देंगे और अपने क्षेत्र में कौन सी योजना से लोगों को ज्यादा लाभ हुआ है इसकी जानकारी भी पत्र के द्वारा प्रधानमंत्री को देंगे'- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
संजय जायसवाल ने कहा कि सेवा समर्पण कार्यक्रम के दौरान बुधवार को भी हमने पौधारोपण किया है. बीजेपी ने आज कई जगहों पर मुफ़्त स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया है.
ये भी पढ़ेंः 'हेलीकॉप्टर' से हवा में उड़ जाएंगे NDA उम्मीदवार... उपचुनाव में भी नीतीश का खेल बिगाड़ेंगे चिराग!
वहीं, उनसे जब पूछा गया कि राज्य में उपचुनाव है और महागठबंधन के घटक दल राजद और कांग्रेस ने अलग-अलग उम्मीदवार दिए हैं, इस पर उन्होंने कहा कि ये होना ही था और महागठबंधन अब रहा कहां. उन्होंने दावा किया कि बिहार में हो रहे उपचुनाव में एनडीए ने अपना उम्मीदवार दिया है. जनता जान रही है कि विकास कौन कर रहा है. इस बार भी बिहार में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत तय है.