पटनाः बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति से एनपीआर और एनआरसी को लेकर प्रस्ताव पास हो गया. जिसके बाद विपक्ष एनडीए पर घुटने टेकने का आरोप लगा रहा है. लेकिन बीजेपी मंत्री विनोद सिंह का कहना है कि विपक्ष का आरोप बेबुनियाद है, एनआरसी लागू करने का फैसला प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री मिलकर करेंगे.
बीजेपी नेता ने कहा हमलोग अपनी बात रखेंगे
बीजेपी नेता व मंत्री विनोद सिंह ने कहा कि जब हम लोगों से एनआरसी पर सलाह ली जाएगी तो हमलोग अपनी बात रखेंगे. उन्होंने ने कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में घुसपैठिए हैं, उनकी पहचान होगी. एनआरसी लागू करने का फैसला प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री मिलकर करेंगे.
एनडीए में सब कुछ सहमति से होता है
विनोद सिंह का यह भी कहना है कि बिहार के सीमांचल में बड़ी संख्या में घुसपैठिए हैं. सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करने के सवाल पर विनोद सिंह ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है और सब कुछ सहमति से ही होता है. लेकिन बिहार में एनआरसी का फिलहाल कोई मामला ही नहीं है.
ये भी पढ़ेंः एनआरसी और एनपीआर को लेकर बिहार में विपक्ष की दुकान हुई बंद- अशोक चौधरी
एनआरसी पर बीजेपी की किरकिरी
बता दें कि एनपीआर पर विधानसभा में चर्चा हुई, लेकिन एनआरसी के सवाल पर कोई चर्चा नहीं की गई. विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास होने से बीजेपी की किरकिरी हो रही है. विपक्ष को भी हमला करने का मौका मिल गया है. बीजेपी के कई नेताओं में नाराजगी भी दिख रही है.