पटना: प्रशांत किशोर के कारण बीजेपी और जेडीयू के बीच दूरियां बढ़ रही हैं. प्रशांत किशोर लगातार अपने बयान और ट्वीट के जरिए भाजपा नेताओं पर सवाल उठाते रहे हैं. वहीं, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर जब पीके ने हमला किया तब भाजपा के मंत्रियों ने भी पीके को घेरा है.
पीके और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी में ट्विटर वार
बता दें कि प्रशांत किशोर और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर प्रशांत किशोर को व्यवसायी बताते हुए कहा कि उनको अपने व्यवसाय से मतलब है. इसके बाद सुशील मोदी के ट्वीट पर प्रशांत किशोर ने भी ट्वीट कर उन्हें जबाव दिया. प्रशांत किशोर ने सुशील मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि 2015 में हार के बाद भी परिस्थितिवश उप-मुख्यमंत्री बने सुशील मोदी से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा पर व्याख्यान सुनना सुखद अनुभव है.
पीके एनडीए को कमजोर कर रहे हैं- बीजेपी
इसके बाद बीजेपी नेता और श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने प्रशांत किशोर पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रशांत किशोर बिहार में एनडीए गठबंधन को क्षत-विक्षत करना चाहते हैं. वो प्रदेश में एनडीए को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन राज्य की जनता फिर से जंगलराज नहीं चाहती है. साथ ही उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि एनडीए के कोई भी नेता अपने आचरण और व्यवहार से एनडीए को प्रभावित ना करें यही बेहतर होगा.