पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बढ़त मिली है. इस बार मतदान में महिलाओं ने जमकर वोटिंग की है. बिहार चुनाव के परिणाम आने से पहले एनडीए की महिला नेताओं ने दावा किया था कि महिलाओं ने पार्टी के पक्ष में वोटिंग किया है.
महिलाओं ने किया एनडीए के पक्ष में मतदान
बीजेपी महिला मोर्चा ने दावा किया कि बिहार में महिलाओं को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है. इससे उन्होंने एनडीए के पक्ष में मतदान किया है और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाने में अहम योगदान निभाया है.
"हमारी टीम ने पूरे बिहार में दौरा किया है. हमने महिलाओं को बताया कि किस तरह सभी को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभ मिला है. इससे चुनाव में एनडीए को काफी लाभ मिला है." -लाजवंती झा, अध्यक्ष, बीजेपी महिला मोर्चा
'महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए करेंगे काम'
बीजेपी महिला मोर्चा के अध्यक्ष लाजवंती झा ने कहा कि महिलाओं के वोट से बिहार चुनाव 2020 में एनडीए को फायदा मिला है. महिलाओं ने एकजुट होकर एनडीए के पक्ष में मतदान किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने महिलाओं के हित में काम किया है. हमारी सरकार आगे भी महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए काम करती रहेगी.
बिहार चुनाव 2020 के परिणाम
बता दें कि बिहार चुनाव के परिणाम में एनडीए ने 125 सीटों पर और महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसमें आरजेडी 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं बीजेपी 73 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर और जेडीयू 43 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर आई है.