पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से डिप्टी सीएम सुशील मोदी, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अचानक मुलाकात की. एक अन्ने मार्ग मुख्यमंत्री आवास पहुंचे तीनों नेताओं ने काफी देर तक चर्चा की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबित, तीनों राज्यपाल कोटे से भरी जाने वाली एमएलसी की 12 सीटों पर चर्चा करने पहुंचे.
ऐसी जानकारी है कि बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री को सूची भी सौंपी है. मुख्यमंत्री के साथ जदयू के वरिष्ठ नेता भी मौजूद होने की सूचना मिल है. बुधवार को विधान परिषद के नौ सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ है, जो विधानसभा से चयनित हुए हैं. इसके साथ ही बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री से विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की है. मुख्यमंत्री इसी महीने वर्चुअल रैली भी करने वाले हैं. बीजेपी नेताओं के साथ भी वर्चुअल रैली हो सकती है लेकिन आज की बैठक विधान परिषद के 12 सीटों को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें-अनाज पॉलिटिक्स : RJD बोली- चुनाव बाद 5 गुना होगी वसूली, NDA ने किया पलटवार
यह भी पढ़ें- विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ