पटनाः 2000 रुपये के नोट बंद करने को लेकर अश्विनी चौबे ने कहा है कि रिजर्व बैंक ने जो दो हजार का नोट बंद करने का निर्णय लिया है. यह बहुत अच्छा है. इससे आम लोगों को फायदा होगा और भ्रष्टाचार रुकेगा. अभी ही इस घोषणा के बाद भ्रष्टाचारी लोगों में छटपटाहट शुरू हो गई है. वहीं उन्होंने देश भर में नीतीश कुमार के विपक्षी एकजुटता मुहिम पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आज कल भाषण में भी अपने आपको पीएम मानने लगे है और अपने को पीएम मान कुछ से कुछ बोलते रहते हैं, ये ख्वाब उनका कभी पूरा नहीं होगा. यह मुंगेरी लाल का हसीन सपना है.
ये भी पढ़ेंः 2000 Rupee Note: 'RBI ने अच्छा सोचकर ही नोट बंद करने का फैसला लिया', नित्यानंद राय का बयान
विपक्षी एकजुटता पर अश्विनी चौधरी का तंज: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश जी के बड़े भाई कहते हैं कि उनके पेट में दांत है. इस बार इनका वह दांत खट्टा होनेवाला है. उन्हें कुछ नहीं मिलेगा. विपक्षी एकता का माला ऐसे ही जपते रह जाएंगे कोई फायदा नहीं होगा. वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी जमकर हमला किया और कहा कि आज वो ईडी और सीबीआई की कार्रवाई पर अंगुली उठाते हैं. जब छोटे उम्र में थे, करोड़ों की संपति के मालिक बन गए. उस समय नहीं सोचे थे कि आगे क्या होगा और आज कोई कार्रवाई हो रही है तो अनाप-शनाप बोलते हैं. कितना बड़ा भ्रष्टाचार ये लोग किए हैं जनता ने देखा है. ये लोग अपनी जिंदगी में बबूल का पेड़ रोपे हैं. आज आम खाने की सोच रहे हैं. वो कभी नही होगा.
"रिजर्व बैंक ने जो दो हजार का नोट बंद करने का निर्णय लिया है. यह बहुत अच्छा है. इससे आम लोगों को फायदा होगा और भ्रष्टाचार रुकेगा. अभी ही इस घोषणा के बाद भ्रष्टाचारी लोगों में छटपटाहट शुरू हो गई है" - अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री
नोट बंद करने का फैसला राजनीतिक नहीं: इधर, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भी दो हजार रुपये के नोट को बंद करने के फैसले का समर्थन करते हुए कहा है कि अर्थव्यवस्था को देखते हुए रिजर्व बैंक ने दो हजार के नोट को बंद करने का फैसला किया है. इसमें कहीं भी कोई राजनीति नहीं है. उन्होंने कहा कि ये सब अर्थव्यवस्था को देखकर लिया गया निर्णय है और इससे आम जनता को फायदा होगा. वहीं देश भर में विपक्षी एकता को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया और कहा विपक्ष के लोग कुछ भी कह ले लेकिन जनता मोदी जी के साथ है.
जनता सब देख रही है: राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि आप कह रहें विपक्ष एकजुट हो रहा है. हमें नहीं लगता है. ऐसा कुछ हो रहा है और देश के लिए जितना काम मोदी सरकार ने किया है. जनता सब कुछ देखी है. जनता को पता है कि क्या करना है. देश को किसने आगे बढ़ाया है और कौन देश को पीछे धकलने की कोशिश कर रहा है. ऐसे लोगों को जनता समय आने पर जवाब देगी. हमें उम्मीद है कि आनेवाले चुनाव में जनता बीजेपी को भारी बहुमत से जिताएगी.
"अर्थव्यवस्था को देखते हुए रिजर्व बैंक ने दो हजार के नोट को बंद करने का फैसला किया है. इसमें कहीं भी कोई राजनीति नहीं है. ये सब अर्थव्यवस्था को देखकर लिया गया निर्णय है और इससे आम जनता को फायदा होगा" - राजीव प्रताप रूडी, सांसद, बीजेपी