पटनाः लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2021) के शुभ अवसर पर बीजेपी नेता मधुमेश चौधरी (Madhumesh Choudhary) और अन्तु चौधरी (Antu Choudhary) के द्वारा नहाए खाए के दिन पूजन सामग्री का वितरण किया गया. भगवान भास्कर के चार दिवसीय अनुष्ठान छठ महापर्व की शुरुआत आज नहाए खाए से शुरू हो गई है. बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में छठ व्रतियों ने छठ पूजा की तैयारी जोरों शोर से की है.
यह भी पढ़ें- Chhath Geet: छठी मईया के गीतों से गूंजा पटना का गंगा घाट
बीजेपी नेता अंतू चौधरी ने तकरीबन 1000 छठ व्रतियों को साड़ी, अगरबत्ती, नारियल फल का वितरण किया, वहीं अंतु चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि लोक आस्था के इस त्यौहार में समाज के हर तबके की श्रद्धा और आस्था है. वह चाहे अमीर हो या गरीब. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा अनुष्ठान है जिसमें समाज के हर वर्ग के लोग एक साथ समान रूप से भगवान भास्कर की आराधना करते हैं.
अंतु चौधरी ने ये भी कहा कि भगवान सूर्य की कृपा है कि हम कई वर्षो से इसी तरह छठ महापर्व में छठ व्रतियों की सेवा करते रहते हैं. वैसे लोग जो छठ पूजा करने के लिए उत्सुक हैं और उनको सामान खरीदने में कठिनाई हो उनकी मदद करने की मेरी सोच हमेशा रही है. छठ मैया की कृपा इसी तरह से बनी रहे जो कि हम लोगों की सेवा करते रहें.
इन्हें भी पढ़ें- Chhath Puja 2021:आस्था के साथ-साथ छठ पूजा का है वैज्ञानिक महत्व, कारण जान हो जाएंगे हैरान
बीजेपी नेता ने कहा कि समाज के वैसे लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. छठ महापर्व का अनुष्ठान कर रहे हैं और उनकी एक छोटी सी मदद की कोशिश सूप और पूजन हवन सामग्री देकर की है. इस वर्ष छठ महापर्व कर रही छठ व्रतियों को सहयोग में 1000 छठ व्रतियों को नारियल, नींबू, साड़ी, अगरबत्ती इत्यादि पूजन सामग्री जरूरतमंदों को दिया गया है.
गौरतलब है कि नहाए खाए के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है. इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं स्नान करके नए कपड़े पहनकर पूजा करती हैं. छठव्रतियों को नए कपड़े की आवश्यकता होती है. पीले और लाल रंग के कपड़ों की विशेष महत्ता होती है. हालांकि दूसरे रंग के कपड़े भी पहने जा सकते हैं. स्नान के बाद ही छठव्रती चना दाल, कद्दू की सब्जी और चावल का प्रसाद ग्रहण करती हैं.