पटना: बीजेपी के पूर्व एमएलसी सूरज नंदन कुशवाहा की रविवार को पहली पुण्यतिथि पटना के विद्यापति भवन में मनाई गई. उनकी पुण्यतिथि पर बीजेपी के कई नेता शामिल हुए. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मौके पर एनपीआर को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
सूरज नंदन कुशवाहा की पुण्यतिथि में शामिल बीजेपी नेताओं ने उनकी जमकर तारीफ की. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि मेरी चुनाव की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर रहती थी. वहीं, नंदकिशोर यादव ने कहा कि मैंने ही उन्हें पार्टी में लाया था लेकिन अपने काम के बल पर वो पार्टी में ऊंचाई पर पहुंचे थे. रविशंकर प्रसाद ने सूरज नंदन कुशवाहा के गुणों की तारीफ करते हुए कहा कि पार्टी में उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिली उसे तो निभाया ही साथ ही परिवार के प्रति जो जिम्मेदारी थी उसे भी बखूबी निभाया.
विपक्ष मचा रहा है हाय तौबा
बता दें कि पुण्यतिथि में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एनपीआर को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष की ओर से बिना मतलब का ही हाय तौबा मचाया जा रहा है. वहीं, सुशील मोदी ने कहा कि एनपीआर यूपीए शासन काल में ही लागू की गई थी. लालू यादव और मुलायम सिंह भी उसमें साथ थे. लेकिन उस समय किसी ने विरोध नहीं किया. जब मनमोहन सिंह ने एनपीआर लागू किया तो ठीक है. नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने किया तो हाय तौबा मचा रहे हैं.
पार्ट के नेताओं को कमर कसने की सलाह
इस मौके पर एकजुट हुए बीजेपी नेताओं ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर पार्टी के नेताओं को कमर करने की सलाह दी. पार्टी के कुछ नेतआों ने उनके नाम पर राजधानी के किसी प्रमुख सड़क का नाम रखने की मांग की. इस कार्यक्रम में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित पटना के सभी बीजेपी विधायक और सूरज नंदन कुशवाहा की पत्नी हेमलता कुशवाहा भी मौजूद रहीं.