ETV Bharat / state

सूरज नंदन कुशवाहा की पुण्यतिथि में जुटे BJP के दिग्गज, NPR को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना - ptana bjp latest news

पुण्यतिथि में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एनपीआर को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष की ओर से बिना मतलब का ही हाय तौबा मचाया जा रहा है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 6:59 PM IST

पटना: बीजेपी के पूर्व एमएलसी सूरज नंदन कुशवाहा की रविवार को पहली पुण्यतिथि पटना के विद्यापति भवन में मनाई गई. उनकी पुण्यतिथि पर बीजेपी के कई नेता शामिल हुए. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मौके पर एनपीआर को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

सूरज नंदन कुशवाहा की पुण्यतिथि में शामिल बीजेपी नेताओं ने उनकी जमकर तारीफ की. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि मेरी चुनाव की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर रहती थी. वहीं, नंदकिशोर यादव ने कहा कि मैंने ही उन्हें पार्टी में लाया था लेकिन अपने काम के बल पर वो पार्टी में ऊंचाई पर पहुंचे थे. रविशंकर प्रसाद ने सूरज नंदन कुशवाहा के गुणों की तारीफ करते हुए कहा कि पार्टी में उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिली उसे तो निभाया ही साथ ही परिवार के प्रति जो जिम्मेदारी थी उसे भी बखूबी निभाया.

पटना
पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते नेतागण

विपक्ष मचा रहा है हाय तौबा
बता दें कि पुण्यतिथि में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एनपीआर को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष की ओर से बिना मतलब का ही हाय तौबा मचाया जा रहा है. वहीं, सुशील मोदी ने कहा कि एनपीआर यूपीए शासन काल में ही लागू की गई थी. लालू यादव और मुलायम सिंह भी उसमें साथ थे. लेकिन उस समय किसी ने विरोध नहीं किया. जब मनमोहन सिंह ने एनपीआर लागू किया तो ठीक है. नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने किया तो हाय तौबा मचा रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

पार्ट के नेताओं को कमर कसने की सलाह
इस मौके पर एकजुट हुए बीजेपी नेताओं ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर पार्टी के नेताओं को कमर करने की सलाह दी. पार्टी के कुछ नेतआों ने उनके नाम पर राजधानी के किसी प्रमुख सड़क का नाम रखने की मांग की. इस कार्यक्रम में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित पटना के सभी बीजेपी विधायक और सूरज नंदन कुशवाहा की पत्नी हेमलता कुशवाहा भी मौजूद रहीं.

पटना: बीजेपी के पूर्व एमएलसी सूरज नंदन कुशवाहा की रविवार को पहली पुण्यतिथि पटना के विद्यापति भवन में मनाई गई. उनकी पुण्यतिथि पर बीजेपी के कई नेता शामिल हुए. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मौके पर एनपीआर को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

सूरज नंदन कुशवाहा की पुण्यतिथि में शामिल बीजेपी नेताओं ने उनकी जमकर तारीफ की. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि मेरी चुनाव की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर रहती थी. वहीं, नंदकिशोर यादव ने कहा कि मैंने ही उन्हें पार्टी में लाया था लेकिन अपने काम के बल पर वो पार्टी में ऊंचाई पर पहुंचे थे. रविशंकर प्रसाद ने सूरज नंदन कुशवाहा के गुणों की तारीफ करते हुए कहा कि पार्टी में उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिली उसे तो निभाया ही साथ ही परिवार के प्रति जो जिम्मेदारी थी उसे भी बखूबी निभाया.

पटना
पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते नेतागण

विपक्ष मचा रहा है हाय तौबा
बता दें कि पुण्यतिथि में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एनपीआर को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष की ओर से बिना मतलब का ही हाय तौबा मचाया जा रहा है. वहीं, सुशील मोदी ने कहा कि एनपीआर यूपीए शासन काल में ही लागू की गई थी. लालू यादव और मुलायम सिंह भी उसमें साथ थे. लेकिन उस समय किसी ने विरोध नहीं किया. जब मनमोहन सिंह ने एनपीआर लागू किया तो ठीक है. नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने किया तो हाय तौबा मचा रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

पार्ट के नेताओं को कमर कसने की सलाह
इस मौके पर एकजुट हुए बीजेपी नेताओं ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर पार्टी के नेताओं को कमर करने की सलाह दी. पार्टी के कुछ नेतआों ने उनके नाम पर राजधानी के किसी प्रमुख सड़क का नाम रखने की मांग की. इस कार्यक्रम में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित पटना के सभी बीजेपी विधायक और सूरज नंदन कुशवाहा की पत्नी हेमलता कुशवाहा भी मौजूद रहीं.

Intro:पटना---- बीजेपी के पूर्व एमएलसी सूरज नंदन कुशवाहा की आज पहली पुण्यतिथि पटना के विद्यापति भवन में मनाई गई । समारोह में बीजेपी बिहार के कई दिग्गज शामिल हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसी बहाने एनपीआर को लेकर विपक्ष पर निशाना भी साधा।


Body:सूरज नंदन कुशवाहा की बीजेपी नेताओं ने जमकर तारीफ की उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि मेरी चुनाव की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर रहती थी। नंदकिशोर यादव ने कहा कि मैंने ही उन्हें पार्टी में लाया था और अपने काम के बल पर पार्टी में ऊंचाई पर पहुंचे । रविशंकर प्रसाद ने सूरज नंदन कुशवाहा के गुणों की तारीफ की कहा पार्टी में जो जी जिम्मेवारी मिली थी उसे तो निभाया ही परिवार के प्रति जो जिम्मेवारी थी उसे भी बखूबी निभाया अपनी बेटियों को इंजीनियर बनाया और बेटा डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा है और वे एक अच्छे प्रोफेसर भी थे।
पुण्यतिथि के बहाने ही बीजेपी के दिग्गज सुशील मोदी और रविशंकर प्रसाद ने एनपीआर को लेकर विपक्ष के रवैया पर निशाना भी साधा कहा बिना मतलब का हाय तौबा मचा रहे हैं जबकि एनपीआर यूपीए शासन में ही लागू की गई थी लालू मुलायम भी उसमें साथ थे लेकिन उस समय किसी ने विरोध नहीं किया। रविशंकर प्रसाद ने कहा जब मनमोहन सिंह ने लागू किया तो ठीक है और नरेंद्र मोदी अमित शाह करें तो हाय तौबा।
बाइट्स-- सुशील मोदी उपमुख्यमंत्री
रविशंकर प्रसाद केंद्रीय मंत्री


Conclusion: सूरज नंदन कुशवाहा की पुण्यतिथि के बहाने बीजेपी के दिग्गजों ने नागरिकता संशोधन कानून एनपीआर और एनसीआर को लेकर भी पार्टी नेताओं को कमर कसने सलाह दी और यह भी कहा कि सूरज नंदन कुशवाहा राष्ट्रवादी सोच के नेता थे आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर उनकी सोच को आगे बढ़ाने के लिये हमे संकल्प लेना होगा। पार्टी के कुछ नेताओं ने उनके नाम पर राजधानी पटना की किसी प्रमुख सड़क का नामांकन करने की मांग भी की। कार्यक्रम में बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित पटना के सभी बीजेपी विधायक और सूरज नंदन कुशवाहा की पत्नी हेमलता कुशवाहा भी मौजूद थी।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.