पटना: जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि विपक्षी एकजुटता से भारतीय जनता के नेता घबरा गए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग इस बात को समझ रहे हैं कि इंडिया गठबंधन को जनता का साथ मिल रहा है. ऐसे में 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी कितनी भी चाल चल ले और विपक्षी नेताओं के खिलाफ कितनी भी साजिश रच ले लेकिन परिवर्तन होकर रहेगा.
ये भी पढ़ें: lok laj in democracy: अमित शाह के बयान पर विजय चौधरी ने कहा- 'INDIA से घबरायी हुई है मोदी सरकार'
"जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से अमित शाह और प्रधानमंत्री जी समेत तमाम नेता बौखलाहट में बयान दे रहे हैं. तेजस्वी यादव के खिलाफ मामला तो पहले से चल रहा है लेकिन जैसे ही विपक्षी एकजुटता होने लगी, ईडी-सीबीआई के माध्यम से कार्रवाई शुरू कर दी गई. कुछ भी कर ले बीजेपी, परिवर्तन होना तय है"- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू
लालू परिवार पर लगे आरोपों का बचाव: जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव के खिलाफ पहले भी सीबीआई ने जांच की थी लेकिन कुछ नहीं मिला. जब हम लोग आरजेडी के साथ आ गए तो फिर से जांच शुरू हो गयी. केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही हैं. जनता यह सब देख रही है. जनता 2024 में इसका जवाब जरूर देगी. बीजेपी कितनी भी कुटिल चाल चल ले, लेकिन फिर से सत्ता में वापस लौटने वाली नहीं है.
संसद में ललन सिंह-अमित शाह में बहस: असल में लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश पर चर्चा के दौरान अमित शाह और ललन सिंह के बीच लोक-लाज को लेकर बहस देखने को मिली थी. ललन सिंह को जवाब देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा था कि जिस चारा घोटाला वालों के खिलाफ थे, आज उन्हीं के साथ बैठे हुए हैं. जेडीयू का जन्म ही आरजेडी के खिलाफ हुआ था.