पटना: बिहार के मौजूदा राज्यपाल फागू चौहान का आज विदाई समारोह है. इससे पहले बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Sinha) और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तरकिशोर प्रसाद ने राजभवन जाकर फागू चौहान से मुलकात की और शुभकामनाएं दी. मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा बिहार में उनका कार्यकाल काफी अच्छा रहा. शिक्षा के गुणवत्ता में भी सुधार हुआ. काफी दिनों तक रहे, अब नई जिम्मेदारी के लिए नए राज्य में जा रहे हैं. शिक्षा को लेकर जब भी मेरी मुलाकात हुई तो इन्होंने संज्ञान लिया.
ये भी पढ़ें- Bihar News : मगध विवि के कुलपति बने प्रो शशि प्रताप, प्रो. ब्रज राज कुमार सिन्हा प्रति कुलपति, राज्यपाल ने मिले नीतीश
फागू चौहान से मिले विजय सिन्हा: नीतीश कुमार के पीएम बनने के सवाल पर विजय सिन्हा ने कहा बेहतर प्रधानमंत्री बनने के लिए त्याग की जरूरत है. बेहतर प्रधानमंत्री बनने के लिए बड़े हृदय की जरूरत है और बेहतर प्रधानमंत्री बनने के लिए ईमानदार और चरित्रवान होना आवश्यक है. अब आप तुलनात्मक विश्लेषण कर लीजिए की क्या छोटे हृदय से बड़ा सपना पूरा होता है. विजय सिन्हा ने कहा लाचार और बेबस मुख्यमंत्री, सिद्धांत विहीन राजनीति करने वाले कैसे प्रधानमंत्री बनेंगे.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह बिहार को चला रहे हैं. जिस तरह से जंगलराज वाले नेताओं के साथ होकर बिहार चल रहा हैं. जनता सब कुछ देख रही है कि बिहार के हालात कैसे हैं. ऐसे लोग अगर प्रधानमंत्री पद का सपना भी देख रहे हैं, यह बहुत बड़ा आश्चर्य है."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
तार किशोर प्रसाद ने दी शुभकामनाएं: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा अब बिहार के महामहिम मेघालय के राज्यपाल के दायित्व में जाएंगे, उनको विदाई करने के लिए मैं गया था. लंबे समय तक उन्होंने बिहार की सेवा की है. हमारी शुभकामनाएं हैं कि वह स्वस्थ रहें, जिस राज्य में जा रहे हैं, वहां पर उनका स्नेह मिलता रहे.
"नए राज्यपाल जो आ रहे हैं, हमें उम्मीद है कि वह बिहार आकर अच्छा ही करेंगे. फिलहाल हम लोग फागू चौहान के विदाई से पहले मुलाकात किए हैं और उन्हें शुभकामना दिया है."- तार किशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री