ETV Bharat / state

'कोरोना टीकाकरण में भारत ने बनाया रिकॉर्ड ,12 देशों को मुफ्त दिया 62 लाख टीका' - कोरोना टीकाकरण अभियान

राज्यसभा में अपने भाषण में सुशील मोदी ने कहा कि भारत ने टीकाकरण में रिकॉर्ड बनाया है. 12 देशों को कोरोना के 62 लाख टीके मुफ्त दिए गए. भारत ने वाणिज्यिक अनुबंध के तहत 8 देशों को 1.5 करोड़ टीके दिए हैं.

BJP leader sushil modi
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 8:17 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को कोरोना काल में केंद्र सरकार द्वारा किए गए काम की तारीफ की. राज्यसभा में अपने भाषण में सुशील मोदी ने कहा कि भारत ने टीकाकरण में रिकॉर्ड बनाया है. 12 देशों को कोरोना के 62 लाख टीके मुफ्त दिए गए. सुशील मोदी ने कहा कि सरकार के प्रयास से लाखों लोगों की जान बची. बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन दिए जा चुके हैं. भारत ने वाणिज्यिक अनुबंध के तहत 8 देशों को 1.5 करोड़ टीके दिए हैं.

यह भी पढ़ें- PM मोदी से मिलकर बोले CM नीतीश- मंत्रिमंडल को लेकर कोई बातचीत नहीं, हम तो साथ ही हैं

लॉकडाउन लगाकर सरकार ने बचाई लोगों की जान
सुशील मोदी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान भारत सरकार ने कड़ाई से लॉकडाउन लागू कर एक लाख से ज्यादा लोगों की जान बचाई. संक्रमण से बचाव के लिए 16 जनवरी से शुरू टीकाकरण अभियान में 60 लाख लोगों को टीका लगाने में भारत को महज 24 दिन लगे. इतने लोगों को टीका लगाने में अमेरिका को 26 और इंग्लैंड को 46 दिन लगे. इजराइल को तो 50 लाख लोगों के टीकाकरण में 50 दिन का समय लग चुका है.

उन्होंने कहा कि भारत द्वारा पहले चरण में अपने हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने के साथ ही दुनिया के 12 देशों (बांग्लादेश, मालदीव, म्यांमार, श्रीलंका, बहरीन, ओमान आदि) को अब तक 62 लाख से ज्यादा टीके मुफ्त दिए जा चुके हैं. वाणिज्यिक अनुबंध के तहत दक्षिण अफ्रीका को 2 लाख, ब्राजील को 20 लाख, मोरक्को को 20 लाख, इजिप्ट को 50 हजार, कुवैत को 2 लाख और यूएई को 2 लाख टीके भेजे गए. कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री को फोन का कोविड के टीके उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.

मोदी ने कहा कि 50 करोड़ लोगों के टीकाकरण के लिए सरकार ने बजट में 35 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. यह कोरोना संक्रमण से निपटने के मजबूत इरादे व संकल्प की निशानी है.

नई दिल्ली: भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को कोरोना काल में केंद्र सरकार द्वारा किए गए काम की तारीफ की. राज्यसभा में अपने भाषण में सुशील मोदी ने कहा कि भारत ने टीकाकरण में रिकॉर्ड बनाया है. 12 देशों को कोरोना के 62 लाख टीके मुफ्त दिए गए. सुशील मोदी ने कहा कि सरकार के प्रयास से लाखों लोगों की जान बची. बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन दिए जा चुके हैं. भारत ने वाणिज्यिक अनुबंध के तहत 8 देशों को 1.5 करोड़ टीके दिए हैं.

यह भी पढ़ें- PM मोदी से मिलकर बोले CM नीतीश- मंत्रिमंडल को लेकर कोई बातचीत नहीं, हम तो साथ ही हैं

लॉकडाउन लगाकर सरकार ने बचाई लोगों की जान
सुशील मोदी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान भारत सरकार ने कड़ाई से लॉकडाउन लागू कर एक लाख से ज्यादा लोगों की जान बचाई. संक्रमण से बचाव के लिए 16 जनवरी से शुरू टीकाकरण अभियान में 60 लाख लोगों को टीका लगाने में भारत को महज 24 दिन लगे. इतने लोगों को टीका लगाने में अमेरिका को 26 और इंग्लैंड को 46 दिन लगे. इजराइल को तो 50 लाख लोगों के टीकाकरण में 50 दिन का समय लग चुका है.

उन्होंने कहा कि भारत द्वारा पहले चरण में अपने हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने के साथ ही दुनिया के 12 देशों (बांग्लादेश, मालदीव, म्यांमार, श्रीलंका, बहरीन, ओमान आदि) को अब तक 62 लाख से ज्यादा टीके मुफ्त दिए जा चुके हैं. वाणिज्यिक अनुबंध के तहत दक्षिण अफ्रीका को 2 लाख, ब्राजील को 20 लाख, मोरक्को को 20 लाख, इजिप्ट को 50 हजार, कुवैत को 2 लाख और यूएई को 2 लाख टीके भेजे गए. कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री को फोन का कोविड के टीके उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.

मोदी ने कहा कि 50 करोड़ लोगों के टीकाकरण के लिए सरकार ने बजट में 35 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. यह कोरोना संक्रमण से निपटने के मजबूत इरादे व संकल्प की निशानी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.