पटनाः कोरोना संकट काल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और स्पेशल पैकेज देने की मांग की है. तेजस्वी के स्टैंड पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि तेजस्वी यादव नकारात्मक राजनीति करते हैं और प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने में भी सक्षम नहीं हैं.
'बिहार के बारे में सरकार को सोचना चाहिए'
बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी लगातार सरकार पर हमला बोल रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से मांग कि है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए, स्पेशल पैकेज दिया जाए. तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रवासी मजदूरों की तादाद को देखते हुए सरकार को सोचना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश ने देखा क्वॉरेंटाइन सेंटर का हाल, पूछा- कोई दिक्कत तो नहीं
'नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं तेजस्वी'
तेजस्वी यादव की इस मांग पर भाजपा प्रवक्ता संजय टाइगर ने पलटवार किया और कहा कि वो हमेशा नकारात्मक राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की पार्टी को जब सत्ता मिली तो उन लोगों ने उसका दुरुपयोग किया और अब जबकि प्रतिपक्ष की कुर्सी मिली है तो उसको भी संभाल नहीं पा रहे हैं, तेजस्वी यादव संकट काल में भी नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाएगी और प्रतिपक्ष की कुर्सी भी उनसे छिन जाएगी.