ETV Bharat / state

'कश्मीर में आतंकी घटनाओं में हो रही लगातार कमी, बीते एक साल में मारे गए 126 आतंकी' - जैश-ए-मोहम्मद

भाजपा नेता राजीव रंजन ने कहा कि अगले 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने वाले ऐतिहासिक फैसले का एक साल पूरा हो जाएगा. इस बीते एक साल में कश्मीर में काफी बदलाव हुआ है. यह कश्मीरियत के लिए एक शुभ संकेत हैं.

भाजपा नेता राजीव रंजन
भाजपा नेता राजीव रंजन
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 7:13 PM IST

पटना: कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से आतंकी घटनाओं में कमी का दावा करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि '5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने वाले ऐतिहासिक फैसले का एक साल पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा की मोदी सरकार के इस एक फैसले ने ही कश्मीर में आतंकियो की कमर तोड़ कर रख दी है.

उन्होंने आगे बताया कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने का असर महज एक साल में ही दिखने लगा है. कश्मीर में सुरक्षा हालात पहले से बेहतर हुए हैं. घाटी में हिंसा में कमी आई है. बीते एक साल में आतंकी संगठनों में कश्मीरी युवाओं की भर्ती में 40 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है. कानून व्यवस्था से जुड़ी घटनाओं में 73 प्रतिशत की कमी आई है.

पीएम मोदी, (फाइल फोटो)
पीएम मोदी, (फाइल फोटो)

'2019 में मारे गए 126 आतंकी'
5 अगस्त 2019 से घाटी में अब तक हुई पुलिस की कार्रवाई के बारे में भाजपा नेता ने बताया कि धारा 370 हटाने के बाद, एक साल की इस अवधि में 2019 में 126 आतंकी मारे गए है. मारे गए आतंकियों में सबसे अधिक 50 से ज्यादा आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन के थे. इसके अलावे लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद से करीब 20-20 आतंकी मारे गए थे. वहीं, ISJK और अंसार गजवात-उल-हिंद के 14 आतंकी मारे जा चुके हैं. मारे गए आतंकियों में 110 स्थानीय आतंकि थे. बाकी पाकिस्तान से थे.

'आतंकी घटनाओं में कमी कश्मीरियत के लिए शुभ संकेत'
भाजपा नेता ने कहा कि घाटी में आतंकी घटनाओं में हो रही कमी कश्मीर और कश्मीरियत दोनों के लिए एक शुभ संकेत है. उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि कश्मीर की बहुसंख्यक अवाम आतंकियों के साथ कभी नहीं थी. धारा 370 के हटने से जहां कश्मीर को अपनी जागीर समझने वाले मुट्ठी भर लोगों का मनोबल गिरा है. वहीं, आम जनता के आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी हुई है.

5 अगस्त से 20 अगस्त तक कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटे 5 अगस्त को एक साल पूरा हो जाएगा. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रदेश भर में भव्य आयोजनों की तैयारियों में लगी है. बीजेपी ने प्रदेश भर में धारा-370 को हटाए जाने को लेकर 15 दिन का पखवाड़ा आयोजित करने का भी ऐलान किया है. प्रदेश बीजेपी के मुताबिक, 5 अगस्त से 20 अगस्त तक पार्टी जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. हालांकि, इन आयोजनों में करोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए घोषित प्रोटोकॉल्स का भी ध्यान रखा जाएगा.

पटना: कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से आतंकी घटनाओं में कमी का दावा करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि '5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने वाले ऐतिहासिक फैसले का एक साल पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा की मोदी सरकार के इस एक फैसले ने ही कश्मीर में आतंकियो की कमर तोड़ कर रख दी है.

उन्होंने आगे बताया कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने का असर महज एक साल में ही दिखने लगा है. कश्मीर में सुरक्षा हालात पहले से बेहतर हुए हैं. घाटी में हिंसा में कमी आई है. बीते एक साल में आतंकी संगठनों में कश्मीरी युवाओं की भर्ती में 40 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है. कानून व्यवस्था से जुड़ी घटनाओं में 73 प्रतिशत की कमी आई है.

पीएम मोदी, (फाइल फोटो)
पीएम मोदी, (फाइल फोटो)

'2019 में मारे गए 126 आतंकी'
5 अगस्त 2019 से घाटी में अब तक हुई पुलिस की कार्रवाई के बारे में भाजपा नेता ने बताया कि धारा 370 हटाने के बाद, एक साल की इस अवधि में 2019 में 126 आतंकी मारे गए है. मारे गए आतंकियों में सबसे अधिक 50 से ज्यादा आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन के थे. इसके अलावे लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद से करीब 20-20 आतंकी मारे गए थे. वहीं, ISJK और अंसार गजवात-उल-हिंद के 14 आतंकी मारे जा चुके हैं. मारे गए आतंकियों में 110 स्थानीय आतंकि थे. बाकी पाकिस्तान से थे.

'आतंकी घटनाओं में कमी कश्मीरियत के लिए शुभ संकेत'
भाजपा नेता ने कहा कि घाटी में आतंकी घटनाओं में हो रही कमी कश्मीर और कश्मीरियत दोनों के लिए एक शुभ संकेत है. उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि कश्मीर की बहुसंख्यक अवाम आतंकियों के साथ कभी नहीं थी. धारा 370 के हटने से जहां कश्मीर को अपनी जागीर समझने वाले मुट्ठी भर लोगों का मनोबल गिरा है. वहीं, आम जनता के आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी हुई है.

5 अगस्त से 20 अगस्त तक कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटे 5 अगस्त को एक साल पूरा हो जाएगा. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रदेश भर में भव्य आयोजनों की तैयारियों में लगी है. बीजेपी ने प्रदेश भर में धारा-370 को हटाए जाने को लेकर 15 दिन का पखवाड़ा आयोजित करने का भी ऐलान किया है. प्रदेश बीजेपी के मुताबिक, 5 अगस्त से 20 अगस्त तक पार्टी जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. हालांकि, इन आयोजनों में करोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए घोषित प्रोटोकॉल्स का भी ध्यान रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.