पटनाः बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा है कि तेजस्वी यादव को भी नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि 40 दिन से वह गायब थे, अब पटना में हैं. फिर भी वह सदन में नहीं आ रहे हैं, तो कहीं ना कहीं राजद के जो विधायक हैं उन्हें नए नेता का चुनाव करना चाहिए और तेजस्वी यादव को इस्तीफा देना चाहिए.
'राजद विधायकों को सचेत होना चाहिए'
संजय सरावगी ने राहुल गांधी के इस्तीफे को नौटंकी बताया. लेकिन दूसरी तरफ यह भी कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने इस्तीफा दिया है उसी तरह से तेजस्वी यादव को भी हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए. वहीं, बीजेपी नेता ने कहा कि सदन में जिस तरह से आजकल हो रहा है, वह सही नहीं है. विपक्ष के लोग सही से सवाल भी नहीं उठा पा रहे हैं. कहीं ना कहीं अब राजद के विधायकों को सचेत हो जाना चाहिए.
'तेजस्वी को लेनी चाहिए नैतिक जिम्मेदारी'
मालूम हो कि बिहार विधानसभा के सत्र के पांचवें दिन मॉसत्तापक्ष के विधायक राहुल गांधी के इस्तीफा के बाद अब तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग करते हुए नजर आए. उनका साफ-साफ कहना है कि चुनाव में राजद की बुरी तरह हार हुई है. मुख्य रूप से राजद ने तेजस्वी यादव के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ा था. राहुल गांधी ने जिस तरह नैतिक जिम्मेदारी ली है, तेजस्वी को भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए.