पटनाः बिहार के पटना में पूर्व मिसेस इंडिया श्वेता झा का हथियार लहराते वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने श्वेता झा से पूछताछ की. इसके बाद श्वेता ने अपने पति पर कई आरोप लगाए. कहा कि मेरे पतिदेव ही कहीं से हथियार लाए थे. कहां से आया है, हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. मेरे पति हमें प्रताड़ित करने का काम करते हैं. इसके लिए भी मैं थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया हूं.
यह भी पढ़ेंः Manish Kashyap Surrender : सफेद पोश की मदद से ठिकाना बदल रहा था मनीष, पुलिस ने सारा प्लान किया चौपट
वीडियो तेजी से वायरलः बता दें कि पूर्व मिसेज इंडिया श्वेता झा का हथियार के साथ एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में श्वेता झा अपने इंस्टाग्राम पर हथियार लहराते नजर आ रही है. इस वीडियो को देख आर्थिक अनुसंधान ईकाई (EoU) और अगमकुआं पुलिस ने श्वेता को पूछताछ के लिए बुलाई है. इस मामले में श्वेता ने बताया कि इंस्टाग्राम पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह हकीकत में हथियार नहीं है. वह एक लाइटरनुमा हथियार है, लेकिन बदनाम करने के लिए हमारे पति इसे अलग रूप दे रहे हैं.
पति चंदन झा पर कई आरोपः पूछताछ में श्वेता झा ने अपने पति चंदन झा पर कई गम्भीर आरोप लगाई है. AK-47 जैसे हथियार का फोटो पति चंदन के साथ पुलिस और मीडिया को दिखाया है. इस मामले में एएसपी अमित रंजन ने कहा कि पूरे वीडियो की सच्चाई पुलिस जांच कर रही है. बता दें कि श्वेता के पति चंदन झा ने इस वीडियो को जारी कर पत्नी पर आरोप लगाया है कि श्वेता झा क्रिमिनल बनना चाहती है. इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
"पूछताछ के लिए पुलिस ने बुलाई थी. वह कोई हथियार नहीं है. एक लाइटर है, जिसे हथियार बताया जा रहा है. मेरे पति हमें फंसाना चाहते हैं. उस हथियार के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है. वह मेरे पतिदेव चंदन कुमार झा लेकर आए थे. ये सारा काम मेरे पति करा रहे हैं. वह हमें प्रताड़ित करते हैं. इसको लेकर भी शिकायत की गई है." - श्वेता झा, पूर्व मिसेज इंडिया
"श्वेता झा का इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं. उनको नोटिस देकर थाने पर बुलाया गया है. इस दौरान पूछताछ की गई है कि जो वीडियो में हथियार दिख रहा है, वह किसका है? किसके साथ गई थी? इस दौरान जो भी जानकारी मिलेगी, इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी." -अमित रंजन, एएसपी पटना सिटी