ETV Bharat / state

BJP का दावा- RJD के 35 से ज्यादा विधायक और सांसद छोड़ देंगे पार्टी, कही ये बड़ी बात - politics of bihar

बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने दावा करते हुए कहा कि आरजेडी के कई विधायक और सांसद एनडीए में शामिल होंगे. उन्होंने कहा इसकी कोई तारीख और समय नहीं है. हां रफ्तार जरूर है.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट
पटना से अविनाश की रिपोर्ट
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 11:05 PM IST

पटना: राजद के पांच विधान पार्षदों ने पाला बदल लिया है और अब विधायकों की बारी है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने दावा किया है कि आरजेडी के विधायक, सांसद, पूर्व विधायक और पूर्व सांसद जल्द ही पार्टी छोड़ देंगे. उनकी मानें, तो 35 से ज्यादा जानकारी के मुताबिक तीन दर्जन विधायक पाला बदलने के फिराक में हैं. कभी भी बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो सकता है.

भाजपा की ओर से दावा किया गया है कि 3 दर्जन राजद के विधायक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन नेताओं के संपर्क में हैं. जल्द ही आरजेडी बिखरने वाली है. नवल किशोर यादव ने कहा कि पार्टी में कोई जनाधार नहीं बचा है. इसको लेकर सभी दल बदलेंगे. सभी जनाधार की तलाश में हैं. वहीं, लालू यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो ने अपने बच्चों को उत्तराधिकारी बनाया. वो बच्चे उत्तराधिकारी तो बने रहे, लेकिन आज तक बच्चे ही रह गए.

पटना से रंजीत की रिपोर्ट

राज्यपाल कोटे से एमएलसी का नामांकन
वहीं, राज्यपाल कोटे से 12 एमएलसी मनोनीत किए जाने हैं. लेकिन शुक्रवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक इसपर कोई चर्चा नहीं हुई. इस बाबत, नवल किशोर यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जब चाहेंगे, इनका नामांकन हो जाएगा. वहीं, चिराग की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि एनडीए में जलेबी है. सभी इसे चखना चाहते हैं. मांगने से कुछ नहीं मिलता. जिसे जो मिलना होगा, मिलेगा.

पटना: राजद के पांच विधान पार्षदों ने पाला बदल लिया है और अब विधायकों की बारी है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने दावा किया है कि आरजेडी के विधायक, सांसद, पूर्व विधायक और पूर्व सांसद जल्द ही पार्टी छोड़ देंगे. उनकी मानें, तो 35 से ज्यादा जानकारी के मुताबिक तीन दर्जन विधायक पाला बदलने के फिराक में हैं. कभी भी बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो सकता है.

भाजपा की ओर से दावा किया गया है कि 3 दर्जन राजद के विधायक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन नेताओं के संपर्क में हैं. जल्द ही आरजेडी बिखरने वाली है. नवल किशोर यादव ने कहा कि पार्टी में कोई जनाधार नहीं बचा है. इसको लेकर सभी दल बदलेंगे. सभी जनाधार की तलाश में हैं. वहीं, लालू यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो ने अपने बच्चों को उत्तराधिकारी बनाया. वो बच्चे उत्तराधिकारी तो बने रहे, लेकिन आज तक बच्चे ही रह गए.

पटना से रंजीत की रिपोर्ट

राज्यपाल कोटे से एमएलसी का नामांकन
वहीं, राज्यपाल कोटे से 12 एमएलसी मनोनीत किए जाने हैं. लेकिन शुक्रवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक इसपर कोई चर्चा नहीं हुई. इस बाबत, नवल किशोर यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जब चाहेंगे, इनका नामांकन हो जाएगा. वहीं, चिराग की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि एनडीए में जलेबी है. सभी इसे चखना चाहते हैं. मांगने से कुछ नहीं मिलता. जिसे जो मिलना होगा, मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.