पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार से बाहर थे. लेकिन लॉक डाउन के दौरान तेजस्वी सड़क मार्ग से पटना पहुंचे. जिसके बाद भाजपा तेजस्वी पर चौतरफा हमला बोल रही है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि जब भी संकट की स्थिति आती है, तब तेजस्वी बिहार से गायब रहते हैं.
तेजस्वी यादव को बिहार की जनता से मतलब नहीं
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लंबे अंतराल के बाद बिहार लौटे हैं. विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद तेजस्वी दिल्ली चले गए थे और लॉक डाउन के दौरान तेजस्वी दिल्ली में ही थे और ट्विटर के जरिए तेजस्वी लगातार सरकार पर हमले बोल रहे थे. तेजस्वी के लौटते ही भाजपा के तेवर आक्रमक हो गए हैं.