ETV Bharat / state

'जातियों में बांटकर वोट लेने वालों को मिलेगा करारा जवाब, विलुप्त होने की कगार पर कांग्रेस' : ऋतुराज सिन्हा - चार राज्यों में कांग्रेस क्लीन बोल्ड

बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कांग्रेस को विलुप्त होने वाली पार्टी करार दिया और कहा कि जिन लोगों ने भी जातियों को बांटकर वोट लेने की कोशिश की उनको जनता करारा जवाब देगी. पढ़ें पूरी खबर-

बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा
बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2023, 5:58 PM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा

पटना : बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा आज पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि देश के जन-जन के मन में मोदी बसे हुए हैं. जो 'मोदी की गारंटी' की बात प्रधानमंत्री करते थे, जनता ने उसे समर्थन देकर वह गारंटी दे दिया है कि देश में कांग्रेस पूरी तरह से विलुप्त होने की कगार पर है.

'चार राज्यों में कांग्रेस क्लीन बोल्ड' : सिर्फ तीन राज्यों में ही नहीं बल्कि मिजोरम में भी कांग्रेस क्लीन बोल्ड हुई है. ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि ''आप समझ लीजिए कि जनता कांग्रेस को किस नजरिया से देख रही है. जब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि देश में सिर्फ चार जातियां हैं, तो हिंदू जातियों को बताकर कई पार्टी जो वोट लेने की साजिश कर रही थीं, हिंदुओं ने उसका भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदू के बीच जातिवादी जहर बोने वाले लोगों को करारा जवाब मिला है.''

'बीजेपी आरक्षण की समर्थक' : ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि जाति सच्चाई है. समाज में अभी तक जो वंचित लोग हैं, उसको फायदा पहुंचाने के लिए आरक्षण दिया जाता है. भारतीय जनता पार्टी कभी भी आरक्षण का विरोध नहीं करती है. निश्चित तौर पर हम भी चाहते हैं कि समाज के अंतिम पंक्ति में जो लोग हैं, वह आगे बढ़ें. इस मामले में कभी भी हम लोग आरक्षण का विरोध नहीं किए हैं.

'जातियों में बांटकर वोट लेने वालों को मिलेगा जवाब' : जो लोग हिंदुओं के बीच में जाति को बांटकर वोट लेने का मन बनाए हैं, निश्चित तौर पर इस बार उन्हें करारा जवाब मिला है. हमें लगता है कि जन-जन के मन में मोदी हैं और 'मोदी गारंटी' की जीत हुई है. उन्होंने दावा किया कि अगली लोकसभा चुनाव में भी एनडीए की भारी जीत होगी और जिस प्रचंड बहुमत से तीन राज्यों में भाजपा को लोगों ने जिताने का काम किया है, वैसे ही प्रचंड बहुमत से फिर से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

ये भी पढ़ें-

बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा

पटना : बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा आज पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि देश के जन-जन के मन में मोदी बसे हुए हैं. जो 'मोदी की गारंटी' की बात प्रधानमंत्री करते थे, जनता ने उसे समर्थन देकर वह गारंटी दे दिया है कि देश में कांग्रेस पूरी तरह से विलुप्त होने की कगार पर है.

'चार राज्यों में कांग्रेस क्लीन बोल्ड' : सिर्फ तीन राज्यों में ही नहीं बल्कि मिजोरम में भी कांग्रेस क्लीन बोल्ड हुई है. ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि ''आप समझ लीजिए कि जनता कांग्रेस को किस नजरिया से देख रही है. जब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि देश में सिर्फ चार जातियां हैं, तो हिंदू जातियों को बताकर कई पार्टी जो वोट लेने की साजिश कर रही थीं, हिंदुओं ने उसका भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदू के बीच जातिवादी जहर बोने वाले लोगों को करारा जवाब मिला है.''

'बीजेपी आरक्षण की समर्थक' : ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि जाति सच्चाई है. समाज में अभी तक जो वंचित लोग हैं, उसको फायदा पहुंचाने के लिए आरक्षण दिया जाता है. भारतीय जनता पार्टी कभी भी आरक्षण का विरोध नहीं करती है. निश्चित तौर पर हम भी चाहते हैं कि समाज के अंतिम पंक्ति में जो लोग हैं, वह आगे बढ़ें. इस मामले में कभी भी हम लोग आरक्षण का विरोध नहीं किए हैं.

'जातियों में बांटकर वोट लेने वालों को मिलेगा जवाब' : जो लोग हिंदुओं के बीच में जाति को बांटकर वोट लेने का मन बनाए हैं, निश्चित तौर पर इस बार उन्हें करारा जवाब मिला है. हमें लगता है कि जन-जन के मन में मोदी हैं और 'मोदी गारंटी' की जीत हुई है. उन्होंने दावा किया कि अगली लोकसभा चुनाव में भी एनडीए की भारी जीत होगी और जिस प्रचंड बहुमत से तीन राज्यों में भाजपा को लोगों ने जिताने का काम किया है, वैसे ही प्रचंड बहुमत से फिर से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.