ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लिखा पत्र, जानें वजह

पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Prasad Yadav) को पत्र लिखकर पटना में डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर चिंता व्यक्त की है. नितिन नवीन ने पत्र के माध्यम से राजधानी के सभी वार्डों में फॉगिंग कराने और अस्पताल में बेहतर चिकित्सा की व्यवस्था करवाने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्व मंत्री नितिन नवीन
Former Minister Nitin Naveen
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 3:33 PM IST

पटना: पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर (Nitin Naveen wrote letter to Tejashwi Yadav) राजधानी पटना में बढ़ रहे डेंगू (Dengue In Patna) मरीज को लेकर सचेत होने के बात कही है. उन्होंने पत्र के माध्यम से चिंता व्यक्त की है और कहा है कि जिस तरह राजधानी पटना में हरेक वार्ड में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए राज्य सरकार को सभी वार्ड में फॉगिंग करवाने की जरूरत है, जो नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय की घटना पर मुख्यमंत्री का बयान शर्मनाक, बीजेपी नेता ने कसा तंज

नितिन नवीन ने तेजस्वी को लिखा पत्र: बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा कि शासन प्रशासन को डेंगू को लेकर कोई ध्यान नहीं है. यही कारण है कि अस्पताल में भी मरीजों के लिए ठीक से सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. प्लेटलेट्स की भारी कमी देखी जा रही है. सरकार और स्थानीय प्रशासन इस मामले को लेकर सोई हुई है. नितिन नवीन ने कहा कि उन्होंने अपने पत्र के जरिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मांग किया है कि सभी अस्पताल में प्लेटलेट्स की व्यवस्था हो, बेड की व्यवस्था हो, साथ ही सभी वार्ड में एंटी लारवा फागिंग जल्द शुरू किया जाए.

"सभी वार्डों में फॉगिंग की व्यवस्था नहीं किया जाता है तो पटना में यह बीमारी भयानक रूप ले लेगी और राजधानी वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. विभाग द्वारा जो उपाय किए जा रहे हैं, वह नाकाफी है. सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है. सही से जांच की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. इन्हीं बातों पर ध्यान आकृष्ट करवाने के लिए हमने पत्र लिखा है. अगर सरकार सही से सभी वार्ड में फॉकिंग नहीं करवाती है या स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं होती है तो इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी राजधानी पटना में आंदोलन करेगी. वर्तमान में जो हालात है, वह बद से बदतर है और सरकार डेंगू को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जिसके चलते आज उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पत्र लिखना पड़ा है."- नितिन नवीन, पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक

ये भी पढ़ें- नीतीश ने बच्चा कहा तो भड़क गए नितिन नवीन, बोले, मेरी बदौलत चल रही है केंद्र की सड़क योजनाएं

पटना: पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर (Nitin Naveen wrote letter to Tejashwi Yadav) राजधानी पटना में बढ़ रहे डेंगू (Dengue In Patna) मरीज को लेकर सचेत होने के बात कही है. उन्होंने पत्र के माध्यम से चिंता व्यक्त की है और कहा है कि जिस तरह राजधानी पटना में हरेक वार्ड में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए राज्य सरकार को सभी वार्ड में फॉगिंग करवाने की जरूरत है, जो नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय की घटना पर मुख्यमंत्री का बयान शर्मनाक, बीजेपी नेता ने कसा तंज

नितिन नवीन ने तेजस्वी को लिखा पत्र: बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा कि शासन प्रशासन को डेंगू को लेकर कोई ध्यान नहीं है. यही कारण है कि अस्पताल में भी मरीजों के लिए ठीक से सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. प्लेटलेट्स की भारी कमी देखी जा रही है. सरकार और स्थानीय प्रशासन इस मामले को लेकर सोई हुई है. नितिन नवीन ने कहा कि उन्होंने अपने पत्र के जरिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मांग किया है कि सभी अस्पताल में प्लेटलेट्स की व्यवस्था हो, बेड की व्यवस्था हो, साथ ही सभी वार्ड में एंटी लारवा फागिंग जल्द शुरू किया जाए.

"सभी वार्डों में फॉगिंग की व्यवस्था नहीं किया जाता है तो पटना में यह बीमारी भयानक रूप ले लेगी और राजधानी वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. विभाग द्वारा जो उपाय किए जा रहे हैं, वह नाकाफी है. सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है. सही से जांच की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. इन्हीं बातों पर ध्यान आकृष्ट करवाने के लिए हमने पत्र लिखा है. अगर सरकार सही से सभी वार्ड में फॉकिंग नहीं करवाती है या स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं होती है तो इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी राजधानी पटना में आंदोलन करेगी. वर्तमान में जो हालात है, वह बद से बदतर है और सरकार डेंगू को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जिसके चलते आज उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पत्र लिखना पड़ा है."- नितिन नवीन, पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक

ये भी पढ़ें- नीतीश ने बच्चा कहा तो भड़क गए नितिन नवीन, बोले, मेरी बदौलत चल रही है केंद्र की सड़क योजनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.