ETV Bharat / state

'JDU के अंदर CM नीतीश के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान, बड़ी संख्या में दूसरी पार्टियों का रूख कर रहे नेता' - ईटीवी भारत न्यूज

भाजपा ने एक बार फिर से सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा जदयू को लोग पार्टी छोड़ रहे हैं और दूसरी पार्टियों का रूख कर रहे हैं. नीतीश कुमार के खिलाफ उनकी ही पार्टी के अंदर मुहिम चलाया जा रहा है. पढ़ें..

nikhil anand on CM nitish
nikhil anand on CM nitish
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 3:04 PM IST

पटना: एनडीए से अलग होने के बाद से ही जदयू, बीजेपी के निशाने पर है. दमन दीव में जेडीयू इकाई का बीजेपी में विलय (JDU Leaders Join BJP In Daman Diu) हो गया है. इस पर भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद (BJP Leader Nikhil Anand) ने कहा है कि देश की राजनीति में यू-टर्न के पुरोधा के तौर पर मशहूर हुए नीतीश पर से उनकी पार्टी के लोगों का भरोसा खत्म होता जा रहा है. अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, दादरनगर हवेली में जदयू के लोग बीजेपी में आ गए हैं. बड़ी संख्या में जदयू के लोग अपनी अलग जगह तलाश रहे हैं. नीतीश के खिलाफ उनकी पार्टी के भीतर ही मुहिम चल रही है.

पढ़ें- दमन दीव में नीतीश को बड़ा झटका, JDU के 15 पंचायत सदस्य BJP में शामिल

'बोले निखिल- नीतीश से उनकी पार्टी के लोग नाराज': निखिल आनंद ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर के बाद जदयू को एक और झटका लगा है. दादर नगर हवेली और दमन और दीव में जदयू का बीजेपी में विलय हो चुका है. राजनैतिक उलटफेर की घटना से जहां जदयू खेमे में नाराजगी है, वहीं भाजपा नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. दादर नगर हवेली और दमन और दीव में जदयू के कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. 1 महीने के अंदर भाजपा ने जदयू को तीसरा झटका दिया है. जदयू के विस्तार पर भाजपा विराम लगाने की कोशिश में है.

"बिहार के सीएम नीतीश कुमार जी उम्र के इस पड़ाव पर राजनीतिक बेचैनी और जल्दबाजी में हैं. जबकि जदयू के नेता और कार्यकर्ता उनसे मोहभंग महसूस कर रहे हैं. जेडीयू के लोग दुखी हैं और अपनी राजनीति जारी रखने के लिए अन्य रास्तों और बेहतर जगह की तलाश कर रहे हैं. यही कारण है कि अरुणाचल प्रदेश में, मणिपुर में और अब दादर व नगर हवेली और दमन व दीव में जदयू के निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के साथ-साथ पूरी राज्य की पार्टी ही भाजपा में शामिल हो गई है.- निखिल आनंद, भाजपा प्रवक्ता


JDU के 15 पंचायत सदस्य BJP में शामिल : बीजेपी ने कहा कि 15 जिला पंचायत सदस्य नीतीश कुमार के बीजेपी छोड़ने के फैसले और भ्रष्ट- वंशवादी पार्टी के साथ हाथ मिलाने को लेकर नाराज हैं. बीजेपी ने कहा कि इन्होंने जेडीयू और आरजेडी के साथ आने से बिहार में विकास की गति थम गई है. बता दें कि जेडीयू के पांच विधायक पिछले सप्ताह बीजेपी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए. मणिपुर विधान सभा सचिवालय के एक बयान के अनुसार, ख. जॉयकिशन सिंह, नगुरसंगलूर सनाटे, मोहम्मद अचब उद्दीन, थंगजाम अरुणकुमार और एलएम खौटे का बीजेपी में विलय हो गया.

जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने दिया इस्तीफा: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल (Nikhil Mandal Jdu SpokesPerson Resigns) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. दरअसल, पूरे मामले पर जदयू प्रवक्ता रहे निखिल मंडल ने अपने पद से इस्तीफा मामले में किसी को संबोधित नहीं किया है. उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि 2016 से पार्टी के प्रवक्ता बनाए जाने के लिए धन्यवाद देता हूं. इस पूरे मसले पर निखिल मंडल की नाराजगी साफ दिख रही है. इस तरह से इस्तीफे की खबर पर बात करते हुए जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज का कहना है कि मुझे भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी मिली है.



पटना: एनडीए से अलग होने के बाद से ही जदयू, बीजेपी के निशाने पर है. दमन दीव में जेडीयू इकाई का बीजेपी में विलय (JDU Leaders Join BJP In Daman Diu) हो गया है. इस पर भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद (BJP Leader Nikhil Anand) ने कहा है कि देश की राजनीति में यू-टर्न के पुरोधा के तौर पर मशहूर हुए नीतीश पर से उनकी पार्टी के लोगों का भरोसा खत्म होता जा रहा है. अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, दादरनगर हवेली में जदयू के लोग बीजेपी में आ गए हैं. बड़ी संख्या में जदयू के लोग अपनी अलग जगह तलाश रहे हैं. नीतीश के खिलाफ उनकी पार्टी के भीतर ही मुहिम चल रही है.

पढ़ें- दमन दीव में नीतीश को बड़ा झटका, JDU के 15 पंचायत सदस्य BJP में शामिल

'बोले निखिल- नीतीश से उनकी पार्टी के लोग नाराज': निखिल आनंद ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर के बाद जदयू को एक और झटका लगा है. दादर नगर हवेली और दमन और दीव में जदयू का बीजेपी में विलय हो चुका है. राजनैतिक उलटफेर की घटना से जहां जदयू खेमे में नाराजगी है, वहीं भाजपा नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. दादर नगर हवेली और दमन और दीव में जदयू के कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. 1 महीने के अंदर भाजपा ने जदयू को तीसरा झटका दिया है. जदयू के विस्तार पर भाजपा विराम लगाने की कोशिश में है.

"बिहार के सीएम नीतीश कुमार जी उम्र के इस पड़ाव पर राजनीतिक बेचैनी और जल्दबाजी में हैं. जबकि जदयू के नेता और कार्यकर्ता उनसे मोहभंग महसूस कर रहे हैं. जेडीयू के लोग दुखी हैं और अपनी राजनीति जारी रखने के लिए अन्य रास्तों और बेहतर जगह की तलाश कर रहे हैं. यही कारण है कि अरुणाचल प्रदेश में, मणिपुर में और अब दादर व नगर हवेली और दमन व दीव में जदयू के निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के साथ-साथ पूरी राज्य की पार्टी ही भाजपा में शामिल हो गई है.- निखिल आनंद, भाजपा प्रवक्ता


JDU के 15 पंचायत सदस्य BJP में शामिल : बीजेपी ने कहा कि 15 जिला पंचायत सदस्य नीतीश कुमार के बीजेपी छोड़ने के फैसले और भ्रष्ट- वंशवादी पार्टी के साथ हाथ मिलाने को लेकर नाराज हैं. बीजेपी ने कहा कि इन्होंने जेडीयू और आरजेडी के साथ आने से बिहार में विकास की गति थम गई है. बता दें कि जेडीयू के पांच विधायक पिछले सप्ताह बीजेपी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए. मणिपुर विधान सभा सचिवालय के एक बयान के अनुसार, ख. जॉयकिशन सिंह, नगुरसंगलूर सनाटे, मोहम्मद अचब उद्दीन, थंगजाम अरुणकुमार और एलएम खौटे का बीजेपी में विलय हो गया.

जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने दिया इस्तीफा: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल (Nikhil Mandal Jdu SpokesPerson Resigns) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. दरअसल, पूरे मामले पर जदयू प्रवक्ता रहे निखिल मंडल ने अपने पद से इस्तीफा मामले में किसी को संबोधित नहीं किया है. उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि 2016 से पार्टी के प्रवक्ता बनाए जाने के लिए धन्यवाद देता हूं. इस पूरे मसले पर निखिल मंडल की नाराजगी साफ दिख रही है. इस तरह से इस्तीफे की खबर पर बात करते हुए जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज का कहना है कि मुझे भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी मिली है.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.