पटना: मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर को लेकर अनुच्छेद 370 हटाने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश कर दिया है. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी गरमा गई है. बीजेपी के प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा कि सरकार कड़े फैसले लेने के लिए ही बनती है.
प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यह बिचौलियों की सरकार नहीं है. सरकार निर्णय लेने के लिए ही बनती है. कांग्रेस सरकार की तरह यह सरकार काम नहीं करती है. देश को सुरक्षित रखना सरकार का दायित्व है. एनडीए सरकार जो कहती है, वो करती भी है.
राज्यसभा में प्रस्ताव पेश
बता दें कि जम्मू कश्मीर को लेकर मोदी सरकार ने बहुत बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश कर दिया है. गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे. यानी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की सिफारिश कर दी है. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर राज्य के पुनर्गठन का भी फैसला किया गया है.