पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान भी नहीं हुआ कि आरजेडी को जोरदार झटका लगा है. आरजेडी के पांच एमएलसी जेडीयू में शामिल हो गए हैं. इसके अलावा आरजेडी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद ने भी इस्तीफा दे दिया. आरजेडी में मची भगदड़ को लेकर बीजेपी जमकर निशाना साध रही है. बीजेपी नेता और प्रदेश मंत्री शंभू सिद्धार्थ ने कहा कि आरजेडी एक डूबती कश्ती है. जिसपर कोई भी चढ़ना नहीं चाहेगा.
'अभी और भी बदल सकते हैं पाला'
बीजेपी नेता शंभू सिद्धार्थ ने कहा कि अभी चुनाव भी नहीं आया है. इससे पहले ही आरजेडी से लोग पाला बदल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी सव्च्छ छवि के नेता आरजेडी में रहना नहीं चाहेंगे. अभी तो पांच ही एमएलसी ने पाला बदला है. बीजेपी नेता ने ये भी कहा कि जिस तरह से पार्टी की छवि बन गई है, उम्मीद है कि और भी लोग पाला बदल सकते हैं.
संबंधित खबर:- CM नीतीश के सामने RJD के 5 MLC जेडीयू में शामिल
आरजेडी एमएलसी JDU में शामिल
बता दें कि सोमवार की सुबह आरजेडी के लिहाज से अच्छी नहीं रही. पार्टी के पांच विधान पार्षद जेडीयू में शामिल हो गए हैं. वहीं, आरेजडी के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह भी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसमें राधाचरण साह, दिलीप राय, संजय प्रसाद, रणविजय सिंह और कमरे आलम का नाम शामिल है. सभी ने मुख्यमंत्री आवास में सीएम नीतीश कुमार के सामने जेडीयू ज्वाइन किया.