पटनाः कोरोना महामारी के बीच लगे लॉकडाउन में सभी तरह की गतिविधियां ठप हैं. लेकिन राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने से बाज नहीं आ रही हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनकी गतिविधियां सिर्फ सोशल मीडिया पर दिख रही है. इस पर पलटवार करते हुए हम के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को जनता के हित में काम करने की जरूरत है.
'मुख्यमंत्री बनने का सपना'
बीजेपी नेता शंभू सिद्धार्थ ने कहा कि विपक्ष सिर्फ नकारात्मक राजनीति कर रहा है. पार्टी के अच्छे दिन आ गए हैं. इसीलिए नेता ग्राउंड लेवल पर कुछ नहीं कर पा रहे हैं. सोशल मीडिया की गतिविधियों के बदौलत तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं है.
'जनता के हित में काम करे सरकार'
बीजेपी पर पलटवार करते हुए हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को लाने में सरकार विफल रही है. आवाज उठाने पर विपक्ष पर नकारात्मक राजनीति के आरोप लगाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को जनता के हित में काम करने की जरूरत है.
बिहार विधानसभा चुनाव
बता दें कि बिहार में अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव संभावित है, लेकिन कोरोना संकट के चलते चुनाव टलने की संभावना है. जिससे नेता सोशल मीडिया के जरिए जनता तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.