ETV Bharat / state

बंगाल के लोगों को पसंद नहीं ममता दीदी का गुंडाराज, बीजेपी की जीत तय: किरण घई

author img

By

Published : Mar 25, 2021, 4:59 PM IST

भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण घई ने कहा कि ममता बनर्जी के पैर के नीचे से जमीन खिसक चुकी है, जनता वहां परिवर्तन चाहती है. बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. बंगाल की जनता ममता दीदी का गुंडाराज अब पसंद नहीं कर रही है.

Kiran Ghai
किरण घई

पटना: भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण घई ने पश्चिम बंगाल चुनाव पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बौखलाहट साफ कह रही है कि उनका जनता पर से विश्वास खत्म हो चुका है.

यह भी पढ़ें- बरमूडा और साड़ी तक पहुंचा बंगाल का 'खेला', दिलीप घोष को बताया 'बंदर'

किरण घई ने कहा "ममता बनर्जी के पैर के नीचे से जमीन खिसक चुकी है, जनता वहां परिवर्तन चाहती है. बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. बंगाल की जनता ममता दीदी का गुंडाराज अब पसंद नहीं कर रही है. चुनाव प्रचार मे बीजेपी को भारी समर्थन मिल रहा है."

देखें वीडियो

बंगाल में दिख रही भाजपा की लहर
बंगाल में विधानसभा के चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव प्रचार आज खत्म हो गया. भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण घई ने कहा "इस बार बंगाल में भाजपा की लहर दिखाई दे रही है. वहां भाजपा की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता. बंगाल में गुंडाराज की सरकार है. वहां की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. इसका लाभ भाजपा को मिलना तय है."

किरण घई ने कहा "ममता बनर्जी की बौखलाहट तस्वीर साफ कर चुकी है कि वह शायद अपनी हार भांप चुकी हैं. बंगाल में भाजपा को अपार समर्थन मिल रहा है."

ममता दीदी की हार तय
"चुनाव प्रचार और सभा स्थल पर भारी भीड़ देखी जा रही है. अभी तक मिल रहे फीडबैक से पता चलता है कि ममता दीदी की हार तय है. इस बार बंगाल में भाजपा का कमल खिलना तय समझा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई स्टार प्रचारक बंगाल में सक्रिय हैं. बिहार से भी कई नेता वहां गए हुए हैं और लगातार वहां की ताजा स्थिति के बारे में अवगत करा रहे हैं."- किरण घई, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को आशानुरूप सीट नहीं मिली थी, जबकि ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को भारी जीत मिली थी. बहरहाल, बंगाल चुनाव में किसकी जीत होती है यह तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा पर अभी तक जो रिपोर्ट मिल रही है उससे साफ पता चलता है कि भाजपा इस बार ज्यादा सीट लाने की कोशिश में जुटी है.

पटना: भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण घई ने पश्चिम बंगाल चुनाव पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बौखलाहट साफ कह रही है कि उनका जनता पर से विश्वास खत्म हो चुका है.

यह भी पढ़ें- बरमूडा और साड़ी तक पहुंचा बंगाल का 'खेला', दिलीप घोष को बताया 'बंदर'

किरण घई ने कहा "ममता बनर्जी के पैर के नीचे से जमीन खिसक चुकी है, जनता वहां परिवर्तन चाहती है. बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. बंगाल की जनता ममता दीदी का गुंडाराज अब पसंद नहीं कर रही है. चुनाव प्रचार मे बीजेपी को भारी समर्थन मिल रहा है."

देखें वीडियो

बंगाल में दिख रही भाजपा की लहर
बंगाल में विधानसभा के चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव प्रचार आज खत्म हो गया. भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण घई ने कहा "इस बार बंगाल में भाजपा की लहर दिखाई दे रही है. वहां भाजपा की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता. बंगाल में गुंडाराज की सरकार है. वहां की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. इसका लाभ भाजपा को मिलना तय है."

किरण घई ने कहा "ममता बनर्जी की बौखलाहट तस्वीर साफ कर चुकी है कि वह शायद अपनी हार भांप चुकी हैं. बंगाल में भाजपा को अपार समर्थन मिल रहा है."

ममता दीदी की हार तय
"चुनाव प्रचार और सभा स्थल पर भारी भीड़ देखी जा रही है. अभी तक मिल रहे फीडबैक से पता चलता है कि ममता दीदी की हार तय है. इस बार बंगाल में भाजपा का कमल खिलना तय समझा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई स्टार प्रचारक बंगाल में सक्रिय हैं. बिहार से भी कई नेता वहां गए हुए हैं और लगातार वहां की ताजा स्थिति के बारे में अवगत करा रहे हैं."- किरण घई, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को आशानुरूप सीट नहीं मिली थी, जबकि ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को भारी जीत मिली थी. बहरहाल, बंगाल चुनाव में किसकी जीत होती है यह तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा पर अभी तक जो रिपोर्ट मिल रही है उससे साफ पता चलता है कि भाजपा इस बार ज्यादा सीट लाने की कोशिश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.