पटना: बिहार के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता जीवेश मिश्रा (BJP Leader Jivesh Mishra) ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) पर बड़ा हमला बोला है. दरअसल 18 अगस्त को पटना मेट्रो रेल परियोजना के भूमिगत कार्य का शुभारंभ करने के मौके पर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का हाथ पकड़कर योजना का विधिवत शुभारंभ किया था. इस पर भाजपा नेता जीवेश मिश्रा ने कहा है कि अभी हाथ पकड़ा है कुछ दिन में गला भी पकड़ेंगे.
पढ़ें- बीजेपी में ही जाऊंगा.. बोले RCP.. आरजेडी JDU का विलय तय
बोले जीवेश मिश्रा- जदयू का आरजेडी में विलय तय: जीवेश मिश्रा ने कहा कि जदयू का आने वाले समय में आरजेडी में विलय होना तय है. इस बात के संकेत तेजस्वी यादव ने पहले ही दे दिए थे. तेजस्वी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि हम समाजवादी लोग हैं. समाजवादी धाती को हमें रखने का अधिकार है. आरसीपी सिंह का लंबा अनुभव है अगर उन्होंने कोई बात कही है तो सोच समझ कर ही कही होगी.
'आज पकड़ा है हाथ..कल पकड़ेंगे गला..': उन्होंने कहा कि अभी तक मुख्यमंत्री किसी चीज का उद्घाटन करते थे तो अन्य मंत्री उनके बगल में खड़े रहते थे. उनका सम्मान करते थे. सीएम के हाथों से उद्घाटन और शिलान्यास होता था. ऐसा पहली बार देखने को मिला कि सीएम का हाथ पकड़कर उपमुख्यमंत्री ने उद्घाटन करने का काम किया है. दो चार दिन के अंदर ही उन्होंने हाथ पकड़ा है अब गला पकड़ने की बारी है थोड़ा इंतजार कीजिए. बता दें कि नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना मेट्रो रेल परियोजना के भूमिगत निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. कार्यक्रम स्थल पर नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. दोनों ने एक साथ योजना का उद्घाटन किया था.
तेजस्वी की सलाह का स्वागत: जीवेश मिश्रा ने कहा कि यह सरकार कितने दिन चलेगी इसके लिए थोड़ा इंतजार कीजिए. सरकार में जिस तरह के मंत्री बने हैं, वो तो सामने दिख रहा है. गया में सहकारिता मंत्री ने मीडिया के सामने क्या बयान दिया किस तरह की बात करते है ये जनता देख रही है. तेजस्वी यादव ने मंत्रियों को जो सलाह दी है हम उसका स्वागत करते हैं.
पढ़ें- नई गाड़ी नहीं खरीदें.. किसी को पांव नहीं छूने दें.. RJD कोटे के मंत्रियों को तेजस्वी यादव की सलाह
"तेजस्वी की बात अगर उनके मंत्री मान लें तो यह अच्छी बात है. किताब कॉपी से नाता कार्यकर्ता जोड़े तो अच्छी बात है. इसका स्वागत करते हैं. लेकिन रामानंद, सुरेंद्र जैसे साथी उनके मंत्रिमंडल में हैं इस बात का डर उनको को भी सता रहा है. इस प्रकार के उपदेश इसलिए देना पड़ रहा है."- जीवेश मिश्रा, पूर्व मंत्री, बिहार
तेजस्वी यादव की नसीहत: तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav Advice To RJD Ministers ) ने आरजेडी कोटे के मंत्रियों को कहा है कि कोई मंत्री विभाग में अपने लिए नई गाड़ी नहीं खरीदेगा. साथ ही तेजस्वी ने कहा है कि गुलदस्ता आदान-प्रदान की जगह किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने अपने मंत्रियों को साफ साफ कहा है कि कोई भी उम्र में बड़े कार्यकर्ता, समर्थक या किसी भी व्यक्ति को पांव छूने नहीं दिया जाएगा. शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते और आदाब की परंपरा को सभी बढ़ावा देंगे.