ETV Bharat / state

PK के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- पार्टी तय करेगी सीटों का बंटवारा - prashant kishore on assemble election

गोपाल नारायण ने कहा कि प्रशांत किशोर के मन में चोर बैठा हुआ है. उन्होंने कहा कि जेडीयू को पहले स्पष्ट करना चाहिए कि क्या प्रशांत किशोर नीतीश कुमार के इशारे पर बयानबाजी कर रहे हैं.

delhi
गोपाल नारायण सिंह
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 9:48 PM IST

पटना/नई दिल्ली: जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बिहार में सीट बंटवारे वाले बयान पर घमासान जारी है. वहीं, बीजेपी नेता ने उनके इस बयान पर पलटवार भी किया. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर चालबाजी कर रहे हैं.

गोपाल नारायण ने कहा कि प्रशांत किशोर के मन में चोर बैठा हुआ है. उन्होंने कहा कि जेडीयू को पहले स्पष्ट करना चाहिए कि क्या प्रशांत किशोर नीतीश कुमार के इशारे पर बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी और जेडीयू बराबर-बराबर सीटों पर लड़ी थी. विधानसभा चुनाव में भी वही फॉर्मूला रहेगा और जेडीयू-बीजेपी बराबर-बराबर सीटों पर लड़ेगी.

प्रशांत किशोर पर भड़के BJP नेता
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि वह प्रशांत किशोर को नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि वह चुनाव लड़ाने के लिए किसी भी पार्टी से जुड़ जाते हैं. इससे पहले भी वह बीजेपी के साथ थे और फिर कांग्रेस के साथ जुड़े. लेकिन, अब पीके जेडीयू के साथ जुड़े हुए हैं.

दिल्ली से संवाददाता शशांक की रिपोर्ट

पीके के बयान पर BJP का जवाब
बता दें कि प्रशांत किशोर ने ये भी कहा था कि जेडीयू एनआरसी के खिलाफ है और बिहार में जेडीयू एनआरसी को लागू नहीं होने देगी. इस बयान पर गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर सुर्खियों में रहने लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट से इस देश के तो किसी नागरिक को नुकसान नहीं होने वाला है.

क्या है मामला?
बता दें कि जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू 2010 में जो सीट बंटवारा हुआ था, ठीक उसी प्रकार से चुनाव लड़ेगी. मालूम हो कि साल 2010 में जेडीयू 142 सीट और बीजेपी 101 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.

पटना/नई दिल्ली: जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बिहार में सीट बंटवारे वाले बयान पर घमासान जारी है. वहीं, बीजेपी नेता ने उनके इस बयान पर पलटवार भी किया. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर चालबाजी कर रहे हैं.

गोपाल नारायण ने कहा कि प्रशांत किशोर के मन में चोर बैठा हुआ है. उन्होंने कहा कि जेडीयू को पहले स्पष्ट करना चाहिए कि क्या प्रशांत किशोर नीतीश कुमार के इशारे पर बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी और जेडीयू बराबर-बराबर सीटों पर लड़ी थी. विधानसभा चुनाव में भी वही फॉर्मूला रहेगा और जेडीयू-बीजेपी बराबर-बराबर सीटों पर लड़ेगी.

प्रशांत किशोर पर भड़के BJP नेता
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि वह प्रशांत किशोर को नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि वह चुनाव लड़ाने के लिए किसी भी पार्टी से जुड़ जाते हैं. इससे पहले भी वह बीजेपी के साथ थे और फिर कांग्रेस के साथ जुड़े. लेकिन, अब पीके जेडीयू के साथ जुड़े हुए हैं.

दिल्ली से संवाददाता शशांक की रिपोर्ट

पीके के बयान पर BJP का जवाब
बता दें कि प्रशांत किशोर ने ये भी कहा था कि जेडीयू एनआरसी के खिलाफ है और बिहार में जेडीयू एनआरसी को लागू नहीं होने देगी. इस बयान पर गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर सुर्खियों में रहने लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट से इस देश के तो किसी नागरिक को नुकसान नहीं होने वाला है.

क्या है मामला?
बता दें कि जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू 2010 में जो सीट बंटवारा हुआ था, ठीक उसी प्रकार से चुनाव लड़ेगी. मालूम हो कि साल 2010 में जेडीयू 142 सीट और बीजेपी 101 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.

Intro:PK के बयान को BJP ने किया खारिज, GN सिंह बोले- विस चुनाव में बराबर-बराबर सीटों पर लड़ेगी bjp-jdu

नई दिल्ली- जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू और बीजेपी बराबर बराबर सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी. उन्होंने कहा कि 2010 में जो सीट बंटवारा का फार्मूला था उसी के तहत इस बार भी सीट बंटवारा होना चाहिए. बता दें 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू 142 सीटों पर चुनाव लड़ी थी जबकि बीजेपी 101 सीट पर चुनाव लड़ी थी


Body:वहीं प्रशांत किशोर के बयान पर बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के मन में चोर बैठा हुआ है और वह चालबाजी कर रहे हैं, जेडीयू को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या प्रशांत किशोर नीतीश कुमार के इशारे पर बयानबाजी कर रहे हैं

गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ी थी, बिहार विधानसभा चुनाव में भी वही फार्मूला रहेगा और जेडीयू बीजेपी बराबर बराबर सीटों पर लड़ेगी


Conclusion:उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने सीटिंग सांसदों का टिकट काटा था और तब जाकर लोकसभा चुनाव में जदयू को बराबर की सीटें दी थी, बीजेपी ने कुर्बानी दी थी. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को मैं कोई नेता नहीं मानता हूं, वह तो चुनाव लड़ाने के लिए किसी भी पार्टी से जुड़ जाते हैं, पहले बीजेपी के साथ थे फिर कांग्रेस के साथ जुड़े और अब जेडीयू के साथ जुड़े हुए हैं

वहीं प्रशांत किशोर ने यह भी कहा है कि एनआरसी के खिलाफ में जेडीयू है और बिहार में nrc लागू नहीं होगा. प्रशांत किशोर ने यह भी कहा है कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट का जेडीयू ने लोकसभा और राज्यसभा में क्यों समर्थन किया इसका जवाब नीतीश कुमार ही दे सकते हैं. इसपर गोपाल नारायण सिंह ने कहा है कि प्रशांत किशोर सुर्खियों में रहने लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट से इस देश के तो किसी नागरिक को नुकसान नहीं होने वाला है, इस act से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी, इस एक्ट के जरिए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.