ETV Bharat / state

भाजपा नेता ने प्रदेश में जहरीली शराब पीने से मरनेवालों के प्रति जताया दुख - भाजपा प्रवक्ता का बयान

शराब पीने से हुई मौतों के कारण राजनीति गरमा गई है. शराब पीने से मौत होने को लेकर भाजपा के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने दुख जताया है. पीड़ित परिवार वालों के प्रति संवेदना भी प्रकट की है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता सह प्रवक्ता विनोद शर्मा
भाजपा के वरिष्ठ नेता सह प्रवक्ता विनोद शर्मा
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 2:05 AM IST

पटना: प्रदेश में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से अभी तक एक दर्जन से अधिक निर्दोष गरीब लोगों की मौत की घटना के बाद एक बार फिर से राजनीति गरमा गई है. विपक्षी पार्टी सरकार पर हमलवार हो गई है. वहीं सतारूढ़ दल के भाजपा के वरिष्ठ नेता सह प्रवक्ता विनोद शर्मा ने दुख जताया है और पीड़ित परिवार वालों के प्रति संवेदना भी प्रकट की है. सरकार से लापरवाह पुलिस अधिकारियों को चिन्हित करते हुए उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की भी अपनी मांग दोहराई है. वहीं उन्होंने प्रदेश में गिरती विधि व्यवस्था पर सरकार का बचाव करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसको लेकर गंभीर हैं. जल्द ही इस पर अंकुश लगाने में सफल हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें- राजनीति संभावनाओं का खेल: नीतीश के लिए कभी जानी दुश्मन रहे नेता, आज बने 'आंखों के तारे'

दिए गए हैं सख्त निर्देश
बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने आगे बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में शराब पर रोक लगाने से लेकर इसको बढ़ावा देने वाले माफिया पर खुद सख्ती से काम कर रहे हैं. उन्होंने आशंका जताई कि शराब माफिया और मुट्ठी भर पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ही ऐसे धंधे को अंजाम दिया जा रहा है. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने होली त्योहार को देखते हुए क्षेत्र में देसी और विदेशी शराब की तस्करी पर नजर रखने के साथ ही इस पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए सख्त दिशा निर्देश दिया था.

सरकार है चिंतित
भाजपा प्रवक्ता विनोद शर्मा ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि इधर कुछ दिनों में बिहार के कुछ जिलों में आपराधिक घटनाओं में थोड़ी बहुत वृद्धि हुई है. उन्होंने आगे कहा कि इस बाबत सरकार चिंतित है और जल्द ही इस पर अंकुश लगाने में सफल भी होगी. उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए भी सरकार द्वारा थाने के इंचार्ज से लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने देश में एक बार फिर से कोरोना के विस्फोट होने पर लोगों को जागरूक होने की बात कही.

पटना: प्रदेश में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से अभी तक एक दर्जन से अधिक निर्दोष गरीब लोगों की मौत की घटना के बाद एक बार फिर से राजनीति गरमा गई है. विपक्षी पार्टी सरकार पर हमलवार हो गई है. वहीं सतारूढ़ दल के भाजपा के वरिष्ठ नेता सह प्रवक्ता विनोद शर्मा ने दुख जताया है और पीड़ित परिवार वालों के प्रति संवेदना भी प्रकट की है. सरकार से लापरवाह पुलिस अधिकारियों को चिन्हित करते हुए उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की भी अपनी मांग दोहराई है. वहीं उन्होंने प्रदेश में गिरती विधि व्यवस्था पर सरकार का बचाव करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसको लेकर गंभीर हैं. जल्द ही इस पर अंकुश लगाने में सफल हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें- राजनीति संभावनाओं का खेल: नीतीश के लिए कभी जानी दुश्मन रहे नेता, आज बने 'आंखों के तारे'

दिए गए हैं सख्त निर्देश
बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने आगे बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में शराब पर रोक लगाने से लेकर इसको बढ़ावा देने वाले माफिया पर खुद सख्ती से काम कर रहे हैं. उन्होंने आशंका जताई कि शराब माफिया और मुट्ठी भर पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ही ऐसे धंधे को अंजाम दिया जा रहा है. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने होली त्योहार को देखते हुए क्षेत्र में देसी और विदेशी शराब की तस्करी पर नजर रखने के साथ ही इस पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए सख्त दिशा निर्देश दिया था.

सरकार है चिंतित
भाजपा प्रवक्ता विनोद शर्मा ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि इधर कुछ दिनों में बिहार के कुछ जिलों में आपराधिक घटनाओं में थोड़ी बहुत वृद्धि हुई है. उन्होंने आगे कहा कि इस बाबत सरकार चिंतित है और जल्द ही इस पर अंकुश लगाने में सफल भी होगी. उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए भी सरकार द्वारा थाने के इंचार्ज से लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने देश में एक बार फिर से कोरोना के विस्फोट होने पर लोगों को जागरूक होने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.