पटना: बिहार पहला एनडीए शासित राज्य है, जहां विधानसभा में एनआरसी लागू नहीं करने और एनपीआर को 2010 के प्रारूप में लागू करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया है. जिसके बाद से बिहार बीजेपी का एक खेमा नाराज चल रहा है. इन नेताओं की मानें तो जरूरत पड़ने पर बिहार में भी एनआरसी लागू होने से कोई नहीं रोक सकता है.
बीजेपी कोटे के मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि एनआरसी का प्रस्ताव तो अभी केंद्र में भी नहीं आया है. केंद्र सरकार एनआरसी लाती है तो देशहित में बिहार में भी यह लागू होगा.
'देशहित में लागू हो सकता है एनआरसी'
विजय सिन्हा ने कहा कि जिस तरह देशहित में सीएए और कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले को स्वीकारा गया. उसी तरह यदि दूसरे देश से आए लोग यहां अराजकता फैलाएंगे तो उसे देश से बाहर करने के लिए एनआरसी लागू किया जाएगा. बता दें कि एनआरसी लागू नहीं होने का प्रस्ताव पास होने के बाद से आरजेडी लगातार बीजेपी पर तंज कस रही है.