ETV Bharat / state

Amit Shah Sasaram Visit Canceled: 'सासाराम जाने की हिम्मत नहीं थी.. इसलिए BJP ने खुद दौरा रद्द कर दिया', JDU का पलटवार - Union Home Minister Amit Shah

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सासाराम दौरे के रद्द होने पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी ने जहां इसके लिए सीधे तौर पर राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया और सुरक्षा व्यवस्था का हवाला दिया. वहीं अब सत्ता पक्ष की ओर पलटवार करते हुए जेडीयू ने कहा कि सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं. ये फैसला भारतीय जनता पार्टी का अपना है, पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जा रही थी.

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 1:21 PM IST

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार

पटना: अमित शाह के सासाराम दौरा रद्द होने पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. भारतीय जनता पार्टी ने खुद ही कार्यक्रम को रद्द किया है. राज्य सरकार की ओर से पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. बेवजह के इसके लिए बिहार सरकार पर दोष मढ़ना ठीक बात नहीं है. इस मामले में सरकार की कोई भूमिका नहीं है.

ये भी पढ़ें: Sasaram Violence: अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द, बोले सम्राट चौधरी- 'सरकार 144 लगाएगी तो कार्यक्रम कैसे होगा'

'सासाराम जाने की बीजेपी को हिम्मत नहीं थी': नीरज कुमार ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर हमला करते हुए कहा कि अपनी नाकामी छिपाने के लिए बिहार सरकार पर आरोप लगाया जा रहा है, जबकि सच तो ये है कि बीजेपी और उनके नेताओं को वहां जाने की हिम्मत नहीं हो रही है. रोहतास के किसान केंद्र की मोदी सरकार से बेहद नाराज है, क्योंकि किसानों के लिए जो पैकेज का ऐलान हुआ था वह अब तक किसानों को नहीं मिला है.

"भारतीय जनता पार्टी के द्वारा ही अमित शाह के सासाराम के कार्यक्रम को स्थगित किया गया है. इसमें कहीं से भी राज्य सरकार की भूमिका नहीं है. पूरी पुलिस और प्रशासन वहां सुरक्षा के लिए लगे हुए हैं. सच तो ये है कि उन्हें वहां जाने की हिम्मत नहीं हुई. इसलिए कि उन्होंने किसानों को जो पैकेज देने का ऐलान किया था, अभी तक नहीं दिया है"- नीरज कुमार, जनता दल यूनाइटेड

सासाराम में हिंसा के बाद तनावपूर्ण हालात: आपको बताएं कि शुक्रवार को बिहार के कई इलाकों में हिंसा भड़की है. सासाराम में भी दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई है. पथराव, आगजनी और गोलीबारी हुई थी. जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. हालात इतने बिगड़ गए कि वहां धारा 144 लागू है. जिस वजह से अमित शाह का कार्यक्रम होना मुश्किल लग रहा था. इसी को देखते हुए बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि सासाराम दौरा फिलहाल रद्द किया जा रहा है. हालांकि शाह शनिवार शाम को पटना आ जाएंगे और रविवार को नवादा के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार

पटना: अमित शाह के सासाराम दौरा रद्द होने पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. भारतीय जनता पार्टी ने खुद ही कार्यक्रम को रद्द किया है. राज्य सरकार की ओर से पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. बेवजह के इसके लिए बिहार सरकार पर दोष मढ़ना ठीक बात नहीं है. इस मामले में सरकार की कोई भूमिका नहीं है.

ये भी पढ़ें: Sasaram Violence: अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द, बोले सम्राट चौधरी- 'सरकार 144 लगाएगी तो कार्यक्रम कैसे होगा'

'सासाराम जाने की बीजेपी को हिम्मत नहीं थी': नीरज कुमार ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर हमला करते हुए कहा कि अपनी नाकामी छिपाने के लिए बिहार सरकार पर आरोप लगाया जा रहा है, जबकि सच तो ये है कि बीजेपी और उनके नेताओं को वहां जाने की हिम्मत नहीं हो रही है. रोहतास के किसान केंद्र की मोदी सरकार से बेहद नाराज है, क्योंकि किसानों के लिए जो पैकेज का ऐलान हुआ था वह अब तक किसानों को नहीं मिला है.

"भारतीय जनता पार्टी के द्वारा ही अमित शाह के सासाराम के कार्यक्रम को स्थगित किया गया है. इसमें कहीं से भी राज्य सरकार की भूमिका नहीं है. पूरी पुलिस और प्रशासन वहां सुरक्षा के लिए लगे हुए हैं. सच तो ये है कि उन्हें वहां जाने की हिम्मत नहीं हुई. इसलिए कि उन्होंने किसानों को जो पैकेज देने का ऐलान किया था, अभी तक नहीं दिया है"- नीरज कुमार, जनता दल यूनाइटेड

सासाराम में हिंसा के बाद तनावपूर्ण हालात: आपको बताएं कि शुक्रवार को बिहार के कई इलाकों में हिंसा भड़की है. सासाराम में भी दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई है. पथराव, आगजनी और गोलीबारी हुई थी. जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. हालात इतने बिगड़ गए कि वहां धारा 144 लागू है. जिस वजह से अमित शाह का कार्यक्रम होना मुश्किल लग रहा था. इसी को देखते हुए बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि सासाराम दौरा फिलहाल रद्द किया जा रहा है. हालांकि शाह शनिवार शाम को पटना आ जाएंगे और रविवार को नवादा के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.