ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'बिहार में सरकार बनाने का बीजेपी का सपना कभी पूरा नहीं होगा', सम्राट चौधरी पर उमेश कुशवाहा का पलटवार - BJP dream of forming government in Bihar

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीट जीतने के दावे पर जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने तंज कसा है. भाजपा बिहार की सभी 40 सीटों के जीतने का सपना देखने लगे हैं. यह मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने के अलावे और कुछ नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

उमेश कुशवाहा
उमेश कुशवाहा
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 8:50 PM IST

पटना: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के 40 सीट जीतने के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भजपा गलतफहमी की शिकार न हो. सम्राट चौधरी का बड़बोलेपन के अलावे और कुछ नहीं. भाजपा बिहार की सभी 40 सीटों के जीतने का सपना देखने लगे हैं. यह ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ देखने के अलावे और कुछ नहीं है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'पहले अपनी सीट तो जीत लें.. फिर BJP की सरकार बनाने का सपना देखें', सम्राट चौधरी पर RJD का तंज

मजबूरी में सम्राट चौधरी को बीजेपी ने बनाया प्रदेश अध्यक्ष: उमेश कुशवाहा ने कहा कि बिहार भाजपा गुटबंदी की इस प्रकार शिकार हो चुकी है. वह अपनी पार्टी के किसी भी पुराने चेहरे को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की हिम्मत नहीं जुटा पायी. मजबूरी में भाजपा ने एक आयातित नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया है. वहीं भाजपा बिहार की सभी 40 सीटों के जीतने का सपना देखने लगे हैं. यह ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ देखने के अलावे और कुछ नहीं है.

भाजपा की फूट डालने की राजनीति यहां नहीं चलेगी: उन्होंने कहा कि बिहार समाजवादियों की धरती है. यहां बाबा साहेब, गांधी, लोहिया, जेपी और जननायक कर्पूरी ठाकुर को मानने वाले लोग रहते हैं. यहां के लोग बलिदानी हैं, जिनका देश की आजादी में दिया गया योगदान स्वर्णाक्षरों में अंकित है. भाजपा जो सिर्फ बांटने का काम करती आई है. उसकी बांटने और फूट डालने की राजनीति यहां नहीं चलने वाली.

केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही भाजपा: प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जिस प्रकार पूरे देश में केंद्र सरकार द्वारा भारतीय संविधान एवं संघीय ढांचे पर लगातार प्रहार किया जा रहा है. भाजपा अडानी, अम्बानी और नीरव मोदी के हाथ की कठपुतली बन चुकी है. भाजपा की केंद्र सरकार विरोधियों के विरुद्ध लगातार केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

भाजपा से उब चुके हैं लोग: उन्होंने कहा कि चुनाव के समय किये गए घोषणाओं को जुमला करार दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने के मामले में केंद्र सरकार की ओर से कोई प्रयास नहीं कर रही है. यह सब कुछ आम लोगों के समक्ष है. जिससे लोग उब चुके हैं और बिहार के लोग इसका जवाब देने को तैयार हैं.

"बिहार में 40 की 40 सीटें महागठबंधन की झोली में जाएगी. यही नहीं पूरे देश में भाजपा सरकार को घेरने के लिए हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी विपक्षी एकता के लिए सभी को गोलबंद करने के लिए मजबूती से लगे हुए हैं. इसी से भाजपा घबराई हुई है."-उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष,जदयू

पटना: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के 40 सीट जीतने के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भजपा गलतफहमी की शिकार न हो. सम्राट चौधरी का बड़बोलेपन के अलावे और कुछ नहीं. भाजपा बिहार की सभी 40 सीटों के जीतने का सपना देखने लगे हैं. यह ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ देखने के अलावे और कुछ नहीं है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'पहले अपनी सीट तो जीत लें.. फिर BJP की सरकार बनाने का सपना देखें', सम्राट चौधरी पर RJD का तंज

मजबूरी में सम्राट चौधरी को बीजेपी ने बनाया प्रदेश अध्यक्ष: उमेश कुशवाहा ने कहा कि बिहार भाजपा गुटबंदी की इस प्रकार शिकार हो चुकी है. वह अपनी पार्टी के किसी भी पुराने चेहरे को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की हिम्मत नहीं जुटा पायी. मजबूरी में भाजपा ने एक आयातित नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया है. वहीं भाजपा बिहार की सभी 40 सीटों के जीतने का सपना देखने लगे हैं. यह ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ देखने के अलावे और कुछ नहीं है.

भाजपा की फूट डालने की राजनीति यहां नहीं चलेगी: उन्होंने कहा कि बिहार समाजवादियों की धरती है. यहां बाबा साहेब, गांधी, लोहिया, जेपी और जननायक कर्पूरी ठाकुर को मानने वाले लोग रहते हैं. यहां के लोग बलिदानी हैं, जिनका देश की आजादी में दिया गया योगदान स्वर्णाक्षरों में अंकित है. भाजपा जो सिर्फ बांटने का काम करती आई है. उसकी बांटने और फूट डालने की राजनीति यहां नहीं चलने वाली.

केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही भाजपा: प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जिस प्रकार पूरे देश में केंद्र सरकार द्वारा भारतीय संविधान एवं संघीय ढांचे पर लगातार प्रहार किया जा रहा है. भाजपा अडानी, अम्बानी और नीरव मोदी के हाथ की कठपुतली बन चुकी है. भाजपा की केंद्र सरकार विरोधियों के विरुद्ध लगातार केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

भाजपा से उब चुके हैं लोग: उन्होंने कहा कि चुनाव के समय किये गए घोषणाओं को जुमला करार दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने के मामले में केंद्र सरकार की ओर से कोई प्रयास नहीं कर रही है. यह सब कुछ आम लोगों के समक्ष है. जिससे लोग उब चुके हैं और बिहार के लोग इसका जवाब देने को तैयार हैं.

"बिहार में 40 की 40 सीटें महागठबंधन की झोली में जाएगी. यही नहीं पूरे देश में भाजपा सरकार को घेरने के लिए हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी विपक्षी एकता के लिए सभी को गोलबंद करने के लिए मजबूती से लगे हुए हैं. इसी से भाजपा घबराई हुई है."-उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष,जदयू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.