पटना: उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन निर्माण कार्य चल रहा है. इसके पूर्वी लेन पर वाहनों का परिचालन पूरी तर बंद है. लिहाजा, पश्चिमी लेन और पीपा पुल पर जाम लगा रहता है. इसी जाम में पूर्वी चंपारण से बीजेपी जिलाध्यक्ष 2 घंटे तक फंसे रहे. हालात ऐसे हो गए कि मजबूरन उन्हें अपनी गाड़ी वहीं, छोड़नी पड़ी और ऑटो से बीजेपी कार्यालय जाना पड़ गया.
महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बने पीपा पुल पर भीषण जाम लगने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, पीपा पुल पर छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें देख पुलिस का पसीना छूट जा रहा है. गंगा पार हाजीपुर जाने और पटना आने वाले यात्री घंटों जाम में फंसे रहने को मजबूर हैं. कुल मिलाकर, यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालात ऐसे हैं कि आम से लेकर खास तक इस जाम की चपेट में आ रहे हैं.
फंस गए बीजेपी जिलाध्यक्ष
महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पुल पर वाहनों का परिचालन जारी है. लेकिन यहां भी भीषण जाम की स्थिति पैदा हो रही है. इसी जाम से बचने के लिए लोग पीपा पुल का सहारा ले रहे हैं. लिहाजा, पीपा पुल पर भी वाहनों की लंबी कतार लग रही है. बीजेपी कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होने जा रहे पूर्वी चंपारण जिलाध्यक्ष वरुण सिंह भी इस जाम की चपेट में आ गए.
जमकर फूटा गुस्सा
जाम में फंसे बीजेपी जिलाध्यक्ष वरुण सिंह जब अपनी गाड़ी से बाहर निकले तो उनके माथे पर पसीना दिखाई दिया. उन्हें ऑटो पकड़ने के लिए काफी दूर तक पैदल भी चलना पड़ा. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम डेढ़ घंटे से जाम में फंसे रहे. हम अपनी गाड़ी यहीं छोड़ रहे हैं. किसी से लिफ्ट लूंगा. कितना कष्ट और परेशानी हुई है, हम बता नहीं सकते. उन्होंने कहा कि पटना में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है.
हो सकता है बड़ा हादसा
पीपा पुल में जिस तरह वाहनों की लंबी कतार लग रही है. उससे बड़ी अनहोनी का खतरा भी मंडरा रहा है. यहां चेतावनी का एक बोर्ड भी लगाया गया है. बावजूद इसके, बड़ी संख्या में वाहनों का परिचालन जारी है.