ETV Bharat / state

fatuha shootout: 'बिहार में सत्ता के संरक्षण में बढ़ रहा अपराध, राज्य में लगे राष्ट्रपति शासन'

फतुहा पार्किंग (Fatuha shootout) विवाद में दो लोगों की मौत के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना को लेकर लोगों में भी आक्रोश है, वहीं राजनीतिक विरोध भी तेज हो गया है. भाजपा ने भी इस घटना को लेकर राज्य की कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.

Fatuha shootou
Fatuha shootou
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 3:35 PM IST

अजफर शम्सी, बीजेपी प्रवक्ता.

पटनाः बिहार पटना जिले के फतुहा में पार्किंग विवाद (Fatuha shootout) में 2 लोगों की हुई मौत के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी के प्रवक्ता अजफर शम्सी ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. जो हालात आज हैं उसके हिसाब से जनता भयभीत हो गई है और जो स्थिति बिहार की बनी हुई है इसमें राष्ट्रपति शासन जरूरी है. हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाया जाय. नहीं तो स्थिति और बिगड़ सकती है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Double Murder: पार्किंग विवाद में 50 राउंड फायरिंग, मौत के बाद बवाल.. फूंका आरोपियों का घर और मैरिज हॉल

पुलिस के सामने आग लगायीः अजफर शम्सी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो गया है. राज्य में अपराधियों के दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है. हत्याओं का दौर जारी है. इसके बाद भी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों चुप्पी साध कर बैठे हुए हैं. राजधानी पटना में लगातार हत्याएं हो रही है. रविवार को पार्किंग विवाद को लेकर जिस तरह से हत्याएं हुई हैं, खुलेआम गोलीबारी की गई है, पुलिस के सामने ही घरों में आग लगायी गयी है और प्रशासन मूकदर्शक बना रहा. कहीं ना कहीं जो कुछ हो रहा है वह सत्ता के संरक्षण में हो रहा है.

पुलिस पर राजनीतिक दबावः बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि यह बात मुख्यमंत्री भी जानते हैं और उपमुख्यमंत्री भी जानते हैं. यही कारण है कि बिहार में हत्याओं का दौर नहीं रुक रहा है. पूरी तरह से जंगलराज आ गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार पुलिस अधिकारी दिखावे के लिए बैठक करते हैं. सच्चाई यह है कि पुलिस अपराध को रोकने में पूरी तरह से विफल है. पुलिस का ध्यान कहीं और रहता है. यही कारण है कि बिहार में अपराध रुक नहीं रहा है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब जो अपराध हो रहे हैं आजकल वह सत्ता के संरक्षण में हो रहे हैं. पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ सकती है क्योंकि उनपर राजनीतिक दवाब है.

इसे भी पढ़ेंः Buxar Road Accident: कार के उड़े परखच्चे, पर किसी को भी नहीं आई खरोच, इसे ही कहते हैं जाको राखे साइयां...

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो गया है. राज्य में अपराधियों के दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है. जो स्थिति बिहार की बनी हुई है इसमें राष्ट्रपति शासन जरूरी है. हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाया जाय. नहीं तो स्थिति और बिगड़ सकती है"-अज़फर शम्सी बीजेपी प्रवक्ता


अजफर शम्सी, बीजेपी प्रवक्ता.

पटनाः बिहार पटना जिले के फतुहा में पार्किंग विवाद (Fatuha shootout) में 2 लोगों की हुई मौत के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी के प्रवक्ता अजफर शम्सी ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. जो हालात आज हैं उसके हिसाब से जनता भयभीत हो गई है और जो स्थिति बिहार की बनी हुई है इसमें राष्ट्रपति शासन जरूरी है. हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाया जाय. नहीं तो स्थिति और बिगड़ सकती है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Double Murder: पार्किंग विवाद में 50 राउंड फायरिंग, मौत के बाद बवाल.. फूंका आरोपियों का घर और मैरिज हॉल

पुलिस के सामने आग लगायीः अजफर शम्सी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो गया है. राज्य में अपराधियों के दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है. हत्याओं का दौर जारी है. इसके बाद भी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों चुप्पी साध कर बैठे हुए हैं. राजधानी पटना में लगातार हत्याएं हो रही है. रविवार को पार्किंग विवाद को लेकर जिस तरह से हत्याएं हुई हैं, खुलेआम गोलीबारी की गई है, पुलिस के सामने ही घरों में आग लगायी गयी है और प्रशासन मूकदर्शक बना रहा. कहीं ना कहीं जो कुछ हो रहा है वह सत्ता के संरक्षण में हो रहा है.

पुलिस पर राजनीतिक दबावः बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि यह बात मुख्यमंत्री भी जानते हैं और उपमुख्यमंत्री भी जानते हैं. यही कारण है कि बिहार में हत्याओं का दौर नहीं रुक रहा है. पूरी तरह से जंगलराज आ गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार पुलिस अधिकारी दिखावे के लिए बैठक करते हैं. सच्चाई यह है कि पुलिस अपराध को रोकने में पूरी तरह से विफल है. पुलिस का ध्यान कहीं और रहता है. यही कारण है कि बिहार में अपराध रुक नहीं रहा है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब जो अपराध हो रहे हैं आजकल वह सत्ता के संरक्षण में हो रहे हैं. पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ सकती है क्योंकि उनपर राजनीतिक दवाब है.

इसे भी पढ़ेंः Buxar Road Accident: कार के उड़े परखच्चे, पर किसी को भी नहीं आई खरोच, इसे ही कहते हैं जाको राखे साइयां...

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो गया है. राज्य में अपराधियों के दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है. जो स्थिति बिहार की बनी हुई है इसमें राष्ट्रपति शासन जरूरी है. हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाया जाय. नहीं तो स्थिति और बिगड़ सकती है"-अज़फर शम्सी बीजेपी प्रवक्ता


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.