पटनाः प्रदेश बीजेपी कार्यालय में शुक्रवार को पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई. जननायक की जयंती के मौके पर बीजेपी के तमाम शीर्ष नेता मौजूद रहे. खास कर बीजेपी कोटे के तमाम पिछड़े, अति पिछड़े कोटे के मंत्रियों ने कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग की.
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जननायक को भारत रत्न देने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा से अति पिछड़ों को हिस्सेदारी देते रही है.
वहीं, कर्पूरी ठाकुर जयंती के मौके पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी अति पिछड़ों की असली हिमायती है. बीजेपी नेता ने पूर्व सीएम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर के कारण ही उनके पिता मदन मोहन जायसवाल ने राजनीति में कदम रखा.
नौकरी छोड़ राजनीति में आये संजय जायसवाल के पिता
संजय जायसवाल ने बताया कि कर्पूरी ठाकुर उनके पिताजी की क्लीनिक में दो दिन तक रहे. तत्कालीन मुख्यमंत्री केदार पांडे ने जब उनके पिताजी का तबादला दूसरे जगह करवा दिया, तब वो नौकरी छोड़ राजनीति में आ गए.
ये भी पढ़ेंः बोले सुमो- बिहार ऐसा पहला राज्य जहां महिलाओं को पंचायत चुनाव में दिया 50% आरक्षण
'2015 चुनाव में सबसे ज्यादा अति पिछड़ों को सीट'
वहीं, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार सरकार ने पिछड़े और अति पिछड़ों को पंचायत में आरक्षण दिया. वहीं, बीजेपी ने 2015 विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक सीटें अति पिछड़ों को दी.