पटना: राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जेडीयू की ओर से आयोजित रैली को विपक्ष एक तरफ जहां सुपर फ्लॉप बता रहा है. वहीं सहयोगी दल बीजेपी जेडीयू का बचाव करते हुए कह रही है कि ये रैली नहीं सम्मेलन था. बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि एनडीए 200 से अधिक सीट जीतेगी नीतीश कुमार ने सही ही कहा है.
'विपक्ष को आरोप लगाने की आदत है'
जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन पर प्रदेश में सियासत भी शुरू हो गई है. विपक्ष की ओर से लगातार सम्मेलन में कम भीड़ आने को लेकर निशाना साधा जा रहा है. लेकिन सहयोगी बीजेपी के नेता जेडीयू का बचाव करते नजर आ रहे हैं.
वहीं, बीजेपी के विधायक संजय सरावगी ने कहा कि ये रैली नहीं पार्टी का सम्मेलन था. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 200 से अधिक सीट जीतेगी और नीतीश कुमार ने सम्मेलन में जो बात कही है वह सही है. विपक्ष को तो आरोप लगाने की आदत है.
जेडीयू के साथ खड़ी हैं बीजेपी
जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. जेडीयू की तरफ से अपना दावा है, तो वहीं विपक्ष की तरफ से तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं, बीजेपी अपने सहयोगी दल के साथ खड़ी नजर आ रही है.