पटना: बीजेपी ने एक बार फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना पूरा हो गया. पूरे देश में कांग्रेस खात्मे की ओर है. इसके लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी जिम्मेदार हैं.
बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जिन राज्यों में अभी कांग्रेस की सरकार है, वहां की भी जनता अब समझ चुकी है कि पार्टी अब अस्त हो चली है. कांग्रेस की स्थिति डूबते हुए नाव की जैसी हो गई है, जिसपर कोई सवार नहीं होना चाहता. महात्मा गांधी के सपने को जनता ने पूरा कर दिया.
'कांग्रेस को सत्ता में आने में लगेंगे 100 साल'
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी को जब से कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया, पार्टी सिमटती चली गई. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी हार का सामना करना पड़ा. इनके आंकड़ों को देखकर ऐसा लगता है कि सत्ता में आने के लिए इन्हें सौ साल लगेंगे.
जनता ने सबक सिखाया
लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने जिस तरीके से प्रधानमंत्री को चोर कहा था और मोदी उपनाम को बदनाम करने की कोशिश की थी, जनता ने सबक सिखा दिया. अगर राहुल गांधी ने चुनाव के दैरान अनर्गल बयानबाजी नहीं की होती तो कांग्रेस की स्थिति आज ऐसी नहीं होती. अब एनडीए गठबंधन पर ही जनता को विश्वास है.
'पार्टी का होगा पतन'
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा तो दे दिया. अब कांग्रेस चाहे किसी को भी अध्यक्ष बना ले लेकिन उसका पतन निश्चित है. अब देश में कांग्रेस आगे नहीं बढ़ने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो नारा दिया था कि देश कांग्रेस मुक्त बनेगा, वह आज पूरी तरह सच साबित होता नजर आ रहा है.