पटना: बिहार में नई शिक्षक नियमावली में बदलाव के बाद से बीजेपी लगातार सरकार पर हमला बोल रही है. 13 जुलाई को बीजेपी विधानसभा मार्च निकालेगी. इसको लेकर बीजेपी के तरफ से लगातार बैठक की जा रही है. रणनीति तैयार की जा रही है. इसी कड़ी में अब बीजेपी कार्यालय के साथ-साथ चौक चौराहे पर बीजेपी की तरफ से पोस्टर लगाकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ लोगों को भी इस मार्च में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Protest : '10 लाख नौकरी का क्या हुआ?'.. BJP बोली- '13 जुलाई को विधानसभा मार्च'
क्या लिखा है बीजेपी के पोस्टर में: बीजेपी की ओर से लगाए गए पोस्टर में कई सवाल किए गए हैं. 'पहली कलम का वादा क्या हुआ? 10 लाख नौकरी कब मिलेगी, CTET-STET एवं शियोजित शिक्षकों की सीधे नियुक्ति करो, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों की सरकार जवाब दो, 1700 करोड़ रुपये की भ्रष्टाचार पुल पर क्या हुई कार्रवाई? चच्चा-भतीजा ने मिलकर बिहार की लूटिया डुबोई, हत्याओं का नृशंस दौर कबतक चलेगा? शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देना होगा, वित्त रहित शिक्षकों का भुगतान जल्द करना होगा, संस्कृत शिक्षकों के साथ अन्याय बंद करो.'
बीजेपी ने सरकार से पूछे कई सवाल: बीजेपी 13 जुलाई को गांधी मैदान से विधानसभा तक मार्च निकालेगी. जिसमें बीजेपी के तमाम बड़े नेता, कार्यकर्ता, शिक्षक अभ्यर्थी शामिल होंगे. मार्च को बड़ा बनाने को लेकर लगातार बीजेपी के तरफ से पोस्टर लगाकर लोगों से भी समर्थन मांगा जा रहा है. विधानसभा मार्च को लेकर लगाए गए पोस्टर के बगल में 2024 का रण पोस्टर लगाया गया है.
वेरीफाइड महागठबंधन VS सर्टिफाइड जनसेवक : एक पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से मिल रहे हैं और लिखा गया है कि जनता के दिलों से गठबंधन, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों के तमाम नेता हाथ उठाए खड़े नजर आ रहे हैं और लिखा गया है भ्रष्टाचार में लिप्त दलों का गठबंधन. पोस्टर के नीचे वेरीफाइड महागठबंधन वर्सेस सर्टिफाइड जनसेवक लिखा गया है. इस पोस्टर को लगाने वाले बीजेपी कार्यकर्ता नीतीश कुमार हैं.
विधानसभा में सरकार को घेरने की तैयारी: बता दें कि बीजेपी के तरफ से पोस्टर लगाकर एक तरफ विधानसभा मार्च की तैयारी है, तो दूसरी तरफ पोस्टर वार से विपक्ष एकजुटता पर हमला है. जिस तरह से लगातार बिहार में राजनीतिक उठापटक चल रही है. बीजेपी लगातार उसको भुनाने का काम कर रही है. बीजेपी की अगली रणनीति विधानसभा मार्च है और इसको लेकर सरकार को घेरने का काम करेगी.