ETV Bharat / state

महागठबंधन पर हमलावर BJP, कहा- RJD परंपरा के साथ कर रही खिलवाड़

बिहार विधानसभा अध्यक्ष को लेकर रस्साकस्सी शुरू हो गई है. एनडीए और महागठबंधन दोनों ने अपनी ओर से उम्मीदवार उतार दिए हैं. इस दौरान बीजेपी ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि राजद परंपराओं के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है.

बीजेपी नेता नितिन नवीन
बीजेपी नेता नितिन नवीन
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 6:37 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद का चुनाव 25 नवंबर को होना है विपक्ष ने भी उम्मीदवार दे दिया है. जिसके बाद बीजेपी पूरी तरह हमलावर दिख रही है. बीजेपी नेता नितिन नवीन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि राजद परंपराओं के साथ खिलवाड़ कर रही है और ये उनकी पुरानी आदत है.

'जनता ने महागठबंधन को सिखाया सबक'
बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जनता ने महागठबंधन को सबक सिखाया है. अब विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ेगा. बीजेपी नेता नितिन नवीन ने दावा किया कि विधानसभा अध्यक्ष पद पर एनडीए प्रत्याशी की ही जीत होगी.

'महागठबंधन को मुंह की खानी पड़ेगी'
बीजेपी नेता ने दावा करते हुए कहा कि महागठबंधन को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ेगी क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष एनडीए उम्मीदवार ही बनेगा. हम सड़क से लेकर सदन कर उन्हें माकुल जवाब देंगे. स्वस्थ्य परंपरा को तोड़ने का जवाब उन्हें सदन में मिलेगा.

आरजेडी परंपरा के साथ कर रही खिलवाड़: बीजेपी

बता दें कि 1969 के बाद बिहार विधानसभा के अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुने जाते रहे हैं. पक्ष और विपक्ष आम सहमति से अध्यक्ष का चयन करते हैं. लेकिन इस बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महागठबंधन दोनों ओर से उम्मीदवार उतार दिए गए हैं. 1969 में स्पीकर पद का चुनाव हुआ था धनिक लाल मंडल पक्ष से थे और सरदार हरिहर सिंह विपक्ष से थे और उसके बाद यह पहला मौका है जब अध्यक्ष पद के चुनाव हो रहे हैं.

पटना: बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद का चुनाव 25 नवंबर को होना है विपक्ष ने भी उम्मीदवार दे दिया है. जिसके बाद बीजेपी पूरी तरह हमलावर दिख रही है. बीजेपी नेता नितिन नवीन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि राजद परंपराओं के साथ खिलवाड़ कर रही है और ये उनकी पुरानी आदत है.

'जनता ने महागठबंधन को सिखाया सबक'
बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जनता ने महागठबंधन को सबक सिखाया है. अब विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ेगा. बीजेपी नेता नितिन नवीन ने दावा किया कि विधानसभा अध्यक्ष पद पर एनडीए प्रत्याशी की ही जीत होगी.

'महागठबंधन को मुंह की खानी पड़ेगी'
बीजेपी नेता ने दावा करते हुए कहा कि महागठबंधन को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ेगी क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष एनडीए उम्मीदवार ही बनेगा. हम सड़क से लेकर सदन कर उन्हें माकुल जवाब देंगे. स्वस्थ्य परंपरा को तोड़ने का जवाब उन्हें सदन में मिलेगा.

आरजेडी परंपरा के साथ कर रही खिलवाड़: बीजेपी

बता दें कि 1969 के बाद बिहार विधानसभा के अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुने जाते रहे हैं. पक्ष और विपक्ष आम सहमति से अध्यक्ष का चयन करते हैं. लेकिन इस बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महागठबंधन दोनों ओर से उम्मीदवार उतार दिए गए हैं. 1969 में स्पीकर पद का चुनाव हुआ था धनिक लाल मंडल पक्ष से थे और सरदार हरिहर सिंह विपक्ष से थे और उसके बाद यह पहला मौका है जब अध्यक्ष पद के चुनाव हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.