पटना: बिहार में पहले फेज के चुनाव के बाद नेता हमलावर हो गए हैं. आरजेडी और कांग्रेस पर तीखे हमले हो रहे हैं. पार्टी नेताओं ने बिहार के लोगों को जंगलराज को बताना शुरु कर दिया है. बीजेपी ने आरजेडी और कांग्रेस पर चौतरफा हमला बोला है.
बिहार में जंगलराज की वापसी नहीं होगी
पहले चरण के चुनाव के बाद बीजेपी ने रणनीतियों में बदलाव किया है और अब पार्टी नेता आक्रमक हो गए हैं. बीजेपी जंगलराज और नक्सलवाद के मसले पर महागठबंधन को घेर रही है . बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा है कि जंगलराज के समय में लोग यहां से पलायन कर रहे थे. मुख्यमंत्री निवास से रंगदारी के लिए फोन जाते थे.
नक्सलवाद के प्रति कांग्रेस सॉफ्ट
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो नक्सली आंदोलन मजबूत होगा और जंगलराज की वापसी होगी, लेकिन बिहार की जनता ऐसा नहीं होने देगी. तेजस्वी यादव ने अपने इलेक्शन कैंपेन से लालू यादव, राबड़ी देवी और सोनिया गांधी को सत्ता से इसलिए गायब कर दिया है कि यह लोग जब सामने आएंगे तब जंगलराज की याद ताजा हो जाएगी.