ETV Bharat / state

मुकेश सहनी पर BJP नेता का बड़ा हमला, कहा- 'वो जिस थाली में खाते हैं, उसी में करते हैं छेद' - etv bharat

उत्तर प्रदेश में मुकेश सहनी के लिए विधानसभा चुनाव लड़ना महंगा पड़ गया है. यूपी फतह करने के बाद बीजेपी ने खिलाफत करने वाले दलों को उनकी राजनीतिक हैसियत बताना शुरू कर दिया (BJP attack on VIP Chief Mukesh Sahni) है. बीजेपी के निशाने पर मुकेश सहनी (Mukesh Sahni on BJP target) की पार्टी वीआईपी है. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 5:32 PM IST

पटना: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (Bihar National Democratic Alliance) के दो सहयोगी दल वीआईपी और जेडीयू ने उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी को चुनौती देने का काम किया था. दोनों दलों से बीजेपी को तो चुनौती नहीं मिली, लेकिन वीआईपी ने बीजेपी से नाराजगी मोल ले ली. बीजेपी नेताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है.

ये भी पढ़ें- VIP की NDA से EXIT की है तैयारी? सरकार से दूरी और तेजस्वी को ऑफर तो इसी ओर कर रही है इशारा

बिहार की सियासत पर UP चुनाव का असर: उत्तर प्रदेश चुनाव का असर अब बिहार की सियासत (Bihar Politics) पर पड़ने लगा है. बीजेपी ने मुकेश सहनी को पहला झटका दे दिया है और बोचहा सीट मुकेश सहनी से छीन ली गई है. बीजेपी ने वहां से पूर्व विधायक बेबी देवी को खड़ा करने का फैसला लिया है, तो वहीं मुकेश सहनी अपने प्रत्याशी खड़े करने के लिए तैयार हैं. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह (BJP spokesperson Arvind Singh) ने कहा है कि वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी को खंजर सहने और खंजर मारने की आदत है.

''पहले तो मुकेश सहनी ने तेजस्वी की पीठ में खंजर भोंका और फिर बीजेपी की पीठ में भी खंजर भोंकने का काम किया. बोचहा सीट पर बीजेपी लड़ेगी. मुकेश सहनी के पास कोई उम्मीदवार नहीं है. उत्तर प्रदेश में भी वह बीजेपी को डिस्टर्ब करने गए थे और यहां भी बीजेपी को डिस्टर्ब करने की कोशिश करेंगे, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब होने वाले नहीं हैं. वो जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं.''- अरविंद सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

VIP ने BJP से मोल ली नाराजगी: बता दें कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने बेबी कुमारी को उम्मीदवार बनाकर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि या तो वह उनकी शर्तों पर सियासत करना स्वीकार कर लें या फिर खुद को एनडीए से बाहर समझें. हालांकि सहनी ने जिस अंदाज में बीजेपी की चुनौती को स्वीकार किया है, उससे लगता नहीं है कि वे हथियार डालने के मूड में हैं लेकिन जो जमीनी हकीकत है, वह वास्तव में उनके अनुकूल नहीं दिख रही है. जानकार कहते हैं कि 'सन ऑफ मल्लाह' की 'नाव' अबकी बार बुरी तरह से मझधार में फंसती दिख रही है.

ये भी पढ़ें- VIP को BJP ने दिखाई आंख- 'लालू भक्त मुकेश सहनी देख लें RJD सुप्रीमो अभी कहां हैं'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (Bihar National Democratic Alliance) के दो सहयोगी दल वीआईपी और जेडीयू ने उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी को चुनौती देने का काम किया था. दोनों दलों से बीजेपी को तो चुनौती नहीं मिली, लेकिन वीआईपी ने बीजेपी से नाराजगी मोल ले ली. बीजेपी नेताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है.

ये भी पढ़ें- VIP की NDA से EXIT की है तैयारी? सरकार से दूरी और तेजस्वी को ऑफर तो इसी ओर कर रही है इशारा

बिहार की सियासत पर UP चुनाव का असर: उत्तर प्रदेश चुनाव का असर अब बिहार की सियासत (Bihar Politics) पर पड़ने लगा है. बीजेपी ने मुकेश सहनी को पहला झटका दे दिया है और बोचहा सीट मुकेश सहनी से छीन ली गई है. बीजेपी ने वहां से पूर्व विधायक बेबी देवी को खड़ा करने का फैसला लिया है, तो वहीं मुकेश सहनी अपने प्रत्याशी खड़े करने के लिए तैयार हैं. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह (BJP spokesperson Arvind Singh) ने कहा है कि वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी को खंजर सहने और खंजर मारने की आदत है.

''पहले तो मुकेश सहनी ने तेजस्वी की पीठ में खंजर भोंका और फिर बीजेपी की पीठ में भी खंजर भोंकने का काम किया. बोचहा सीट पर बीजेपी लड़ेगी. मुकेश सहनी के पास कोई उम्मीदवार नहीं है. उत्तर प्रदेश में भी वह बीजेपी को डिस्टर्ब करने गए थे और यहां भी बीजेपी को डिस्टर्ब करने की कोशिश करेंगे, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब होने वाले नहीं हैं. वो जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं.''- अरविंद सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

VIP ने BJP से मोल ली नाराजगी: बता दें कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने बेबी कुमारी को उम्मीदवार बनाकर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि या तो वह उनकी शर्तों पर सियासत करना स्वीकार कर लें या फिर खुद को एनडीए से बाहर समझें. हालांकि सहनी ने जिस अंदाज में बीजेपी की चुनौती को स्वीकार किया है, उससे लगता नहीं है कि वे हथियार डालने के मूड में हैं लेकिन जो जमीनी हकीकत है, वह वास्तव में उनके अनुकूल नहीं दिख रही है. जानकार कहते हैं कि 'सन ऑफ मल्लाह' की 'नाव' अबकी बार बुरी तरह से मझधार में फंसती दिख रही है.

ये भी पढ़ें- VIP को BJP ने दिखाई आंख- 'लालू भक्त मुकेश सहनी देख लें RJD सुप्रीमो अभी कहां हैं'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.