पटना: महागठबंधन में बिखराव को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता संजय टाइगर ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में नेतृत्व और गठबंधन बचाए रखना ही एक बड़ी चुनौती है, तेजस्वी यादव उसकी ही चिंता करें.
संजय टाइगर ने कहा कि हमारे गठबंधन में चट्टानी एकता है. मजबूती से केंद्र और राज्य में सरकार चला रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे. एनडीए में कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत निश्चित है. तेजस्वी यादव को एनडीए की चिंता छोड़ महागठबंधन के बारे में सोचना चाहिए.
'राजद में भी तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर सवाल'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राजद में भी तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को महापराजय का सामना करना पड़ा था. ऐसे ही महागठबंधन को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा, तेजस्वी यादव एनडीए की चिंता न करें.