पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के जदयू विधायक पर हत्या में शामिल होने के आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता ने कहा कि कहा सबको पता है आरजेडी में राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिमिनलों को संरक्षण दिया जाता है. आरजेडी नेताओं को कुछ भी बोलने की आदत है. नीतीश सरकार में कानून का राज है और जो भी दोषी होगा बचेगा नहीं, लेकिन सिर्फ आरोप लगाने से कुछ नहीं हो सकता है.
यह भी पढ़ें: शराबबंदी को विफल बता तेजस्वी साध रहे CM नीतीश पर निशाना, JDU ने भी खोला मोर्चा
बिहार में सुशासन राज कायम
विनोद शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में सुशासन कायम है, बिहार में कानून का राज कायम है. उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी होंगे उसे जरूर सजा मिलेगी. पुलिस अपना काम सही तरीके से कर रही है.
तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार और जदयू पर हमला बोल रहे हैं. अब बीजेपी की ओर से न केवल सहयोगी जदयू का बचाव किया जा रहा है, बल्कि आरजेडी और नेता प्रतिपक्ष पर निशाना भी साधा जा रहा है.