पटना: कोरोना टीका (Corona Vaccine) पर सियासी टिप्पणी का दौर जारी है. सत्ता पक्ष ने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर हमला बोला है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह (Ram Sagar Singh) ने कहा कि कहीं अफवाहों के कारण ही तो वे कहीं वैक्सीन लेने से नहीं घबरा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'तेजस्वी जी, आपने टीका पर राजनीति तो खूब की, मगर खुद क्यों नहीं ली वैक्सीन'
'यौन क्षमता पर असर नहीं पड़ता'
बीजेपी प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव को शायद इस बात की आशंका है कि वैक्सीन लेने के बाद यौन क्षमता पर असर पड़ता है. ऐसे में मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि उन्हें देश-विदेश के वैज्ञानिकों पर भरोसा करना चाहिए. शोध में साबित हो चुका है कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है.
"नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी, कहीं आप भी अफवाहों का शिकार होकर तो टीका नहीं लगवा रहे हैं. आप भारत ही नहीं विश्व के वैज्ञानिकों पर विश्वास कीजिए. टीका लगाने से यौन क्षमता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है"- डॉ. राम सागर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी
'वैक्सीन लेने से न घबराएं'
डॉ. राम सागर ने नेता प्रतिपक्ष से अपील की है कि उन्हें खुद भी वैक्सीन लेनी चाहिए और अपने कार्यकर्ताओं से भी टीका लेने के लिए आगे आने का आह्वान करना चाहिए. क्योंकि वैक्सीनेशन के जरिए ही कोरोना महामारी से देश उबर सकता है.
सुशील मोदी का तंज
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने भी पूरे लालू परिवार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे (तेजस्वी यादव) जब स्वयं वैक्सीन लेने को अब भी तैयार नहीं हैं, तब टीकाकरण पर उन्हें कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं. लालू परिवार गरीबों को टीका लेने से रोकने के दुष्प्रचार की बड़ी साजिश का हिस्सा है.
खुद क्यों नहीं लिया टीका?
इससे पहले जेडीयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने भी वैक्सीनेशन को लेकर तेजस्वी पर हमला बोला था. अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- "टीका पर राजनीति तो खूब कर रहे हैं तेजस्वी यादव, मगर खुद क्यूं टीका नहीं ले रहे हैं? टीका पर अपनी राजनीति साफ कीजिए तेजस्वी जी! पहले भी आपके बड़े भैया ने टीका पर जो टिप्पणी की थी, वो सबको याद है. क्या ये सच नहीं कि आप और आपका परिवार टीकाकरण के खिलाफ है?".
ये भी पढ़ें- Corona Vaccination In Bihar: कोरोना का टीका कब लेंगे? तेजस्वी यादव ने बताया
टीका लेने पर तेजस्वी का बयान
वैक्सीन न लेने के कारण लालू परिवार पर सत्ता पक्ष लगातार निशाना साध रहा है. वहीं पिछले दिनों जब तेजस्वी से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि पहले 70 फीसदी लोगों को टीका लग जाने दीजिए, उसके बाद ही हम टीका लेंगे.