ETV Bharat / state

तेजस्वी की गैरमौजूदगी पर पूर्वे की सफाई, बोले- राष्ट्रीय छवि की वजह से दिल्ली में बढ़ गई है व्यस्तता

बीजेपी नेता अजीत कुमार चौधरी ने कहा कि राजद के परिवार के लोगों को कोई भी नेता मनाने को तैयार नहीं हैं. वो हार चुके हैं. उनमें नेतृत्व की क्षमता नहीं है. उनके नेतृत्व पर किसी का विश्वास नहीं रह गया है.

पटना
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 6:03 PM IST

Updated : Aug 17, 2019, 8:35 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजद की बैठकों से लगातार नदारद दिख रहे हैं. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. तेजस्वी यादव के नहीं पहुंचने पर पार्टी ने सफाई दी है. वहीं, बीजेपी इसको लेकर राजद पर निशाना साध रही है.

राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि देश में तेजस्वी यादव का कद बढ़ गया है. उनकी एक राष्ट्रीय छवि बन गई है. दिल्ली की राजनीति में उनकी अहमियत है. गैर एनडीए दलों में उनकी जरूरत बढ़ी है. इसी व्यस्तता के वजह वो कभी-कभी बैठकों में शामिल नहीं हो पा रहे हैं.

रामचंद्र पूर्वे और अजीत कुमार चौधरी.

हार चुके हैं तेजस्वी- बीजेपी
वहीं, बीजेपी नेता अजीत कुमार चौधरी ने कहा कि राजद के परिवार के लोगों को कोई भी नेता मनाने को तैयार नहीं हैं. वो हार चुके हैं. उनमें नेतृत्व की क्षमता नहीं है. उनके नेतृत्व पर किसी का विश्वास नहीं रह गया है. इसलिए राजद के लोगों को लालू परिवार को छोड़कर किसी और को नेता चुन लेना चाहिए.

आरजेडी की बैठक स्थगित
बता दें कि सदस्यता अभियान की समीक्षा के लिए शुक्रवार को राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सभी विधायकों और जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई थी. इसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता भी मौजूद थे. इस बैठक में तेजस्वी यादव को शामिल होना था लेकिन वो नहीं आए. जिसके बाद यह घोषणा की गई थी कि शनिवार को दोबारा बैठक होगी. लेकिन इस बैठक में भी तेजस्वी यादव के नहीं आने से बैठक को ही स्थगित कर दिया गया.

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजद की बैठकों से लगातार नदारद दिख रहे हैं. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. तेजस्वी यादव के नहीं पहुंचने पर पार्टी ने सफाई दी है. वहीं, बीजेपी इसको लेकर राजद पर निशाना साध रही है.

राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि देश में तेजस्वी यादव का कद बढ़ गया है. उनकी एक राष्ट्रीय छवि बन गई है. दिल्ली की राजनीति में उनकी अहमियत है. गैर एनडीए दलों में उनकी जरूरत बढ़ी है. इसी व्यस्तता के वजह वो कभी-कभी बैठकों में शामिल नहीं हो पा रहे हैं.

रामचंद्र पूर्वे और अजीत कुमार चौधरी.

हार चुके हैं तेजस्वी- बीजेपी
वहीं, बीजेपी नेता अजीत कुमार चौधरी ने कहा कि राजद के परिवार के लोगों को कोई भी नेता मनाने को तैयार नहीं हैं. वो हार चुके हैं. उनमें नेतृत्व की क्षमता नहीं है. उनके नेतृत्व पर किसी का विश्वास नहीं रह गया है. इसलिए राजद के लोगों को लालू परिवार को छोड़कर किसी और को नेता चुन लेना चाहिए.

आरजेडी की बैठक स्थगित
बता दें कि सदस्यता अभियान की समीक्षा के लिए शुक्रवार को राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सभी विधायकों और जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई थी. इसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता भी मौजूद थे. इस बैठक में तेजस्वी यादव को शामिल होना था लेकिन वो नहीं आए. जिसके बाद यह घोषणा की गई थी कि शनिवार को दोबारा बैठक होगी. लेकिन इस बैठक में भी तेजस्वी यादव के नहीं आने से बैठक को ही स्थगित कर दिया गया.

Intro:राष्ट्रीय नेता दल की महत्वपूर्ण बैठक में शुक्रवार को तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे। दूसरे दिन खास तौर पर तेजस्वी के लिए बुलाई गई बैठक में भी तेजस्वी यादव पटना नहीं आए। राष्ट्रीय जनता दल ने इसे लेकर जहां सफाई दी है वहीं बीजेपी ने तंज कसा है।


Body:राष्ट्रीय दल की बैठक में जब तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे तो फिर राबड़ी देवी ने कहा कि शनिवार को फिर से बैठक होगी और उसमें तेजस्वी यादव जरूर आएंगे। लेकिन शनिवार को भी तेजस्वी यादव पटना नहीं पहुंचे, जिसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया। पार्टी के नेता सफाई दे रहे हैं कि सदस्यता अभियान को लेकर बैठक थी। बैठक जिस वजह से बुलाई गई थी उस समस्या का समाधान पहले ही हो गया इसलिए शनिवार की बैठक स्थगित कर दी गई और तेजस्वी यादव को बैठक स्थगित करने की सूचना भी दी गई जिसके बाद वे पटना नहीं आए।
पार्टी के नेता यह भी सफाई दे रहे हैं कि तेजस्वी अब राष्ट्रीय स्तर के नेता हो गए हैं और दिल्ली में लगातार राजनीतिक बैठकों में शामिल हो रहे हैं इसलिए वह पटना नहीं आए।
इधर भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय नेता दल और इसके नेतृत्व पर तंज कसा है। बीजेपी नेता अजीत कुमार चौधरी ने कहा कि अब राजद में को नेतृत्व करने वाला नहीं बचा है। राजद के विधायक और नेता भी यह मान चुके हैं कि उनकी पार्टी का भविष्य उज्जवल नहीं है, इसलिए वे सभी अपने अपने तरीके से दूसरी जगह पर अपना भविष्य तलाश रहे हैं।


Conclusion:रामचंद्र पूर्वे प्रदेश अध्यक्ष राजद
अजीत कुमार चौधरी बीजेपी नेता
Last Updated : Aug 17, 2019, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.