पटना: बिहार के कार्यकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish Kumar) एक बार फिर बीजेपी का साथ छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं. बुधवार दोपहर 2 बजे शपथ ग्रहण समारोह है. मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार को जेडीयू के विधायकों, सांसदों की हुई बैठक के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन टूट गया. बैठक में इस बात पर मुहर लगी कि अब जेडीयू बीजेपी के साथ नहीं रहेगी. पाला बदलने की खबर के बाद से ही बीजेपी नेताओं ने नीतीश कुमार पर निशाना साधना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- मोदी के नाम पर जीतकर बहुत बड़ा धोखा नीतीश ने किया है, जनता देगी जवाब- रविशंकर प्रसाद
'बिहार को वापस जंगल राज में ढकेलने का प्रयास कर रहे हैं नीतीश': केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Choubey ) ने बिहार के विकास और एनडीए गठबंधन बनाए रखने के लिए भाजपा की तरफ से लगातार और बार-बार कुर्बानी देने का दावा करते हुए यह आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार को छोड़कर नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार को वापस जंगलराज की तरफ ढकेलने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता इस बार ऐसे लोगों को गड्ढे में ढकेलने का काम करने जा रही है. अश्विनी चौबे ने यह कहते हुए भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा कि,' जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है.'
बिहार से लोक सभा सांसद अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी के दौर से लेकर नरेंद्र मोदी के कार्यकाल तक पूरी निष्ठा के साथ राजधर्म और गठबंधन धर्म का पालन किया है. एक बार नहीं अनेक बार गठबंधन बनाए रखने और बिहार के विकास के लिए कुबार्नी दी है लेकिन नीतीश कुमार उन कुर्बानियों को भूल गए हैं. नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने की संभावनाओं पर कटाक्ष करते हुए चौबे ने कहा कि पता नहीं एक ही व्यक्ति को बार-बार यह गलतफहमी क्यों हो जाती है?