ETV Bharat / state

RJD दर्ज करवाए रपट, प्रशासन ढूंढ लेगी तेजस्वी को- प्रेम रंजन पटेल

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी पूरी तरह फेल्योर साबित हुए हैं. राजद को उनसे इस्तीफा मांग नया नेता चुन लेना चाहिए.

author img

By

Published : Jun 24, 2019, 6:28 PM IST

Updated : Jun 24, 2019, 7:01 PM IST

bjp-asks-resignation-of-tejashwi-yadav-for-his-post

पटना: बीजेपी ने तेजस्वी यादव से नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देने की मांग की है. बीजेपी का कहना है कि विपक्ष की भूमिका निभाने में तेजस्वी यादव पूरी तरह फेल्योर साबित हुए हैं. ऐसे में आरजेडी को नया नेता चुनना चाहिए.

बिहार में विधानमंडल का मॉनसून सत्र शुरू होने वाला है. सत्र में सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष की भी अहम भूमिका होती है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि विपक्ष के नेता का कहीं कोई अता-पता नहीं है. पिछले करीब 1 महीने से बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कहां है, इसकी जानकारी ना तो उनके परिवार को है और ना ही उनके पार्टी के सदस्यों को.

'पुलिस के पास लिखवाएं रपट'
बीजेपी नेता कह रहे हैं कि अगर राजद को तेजस्वी यादव नहीं मिल रहे हैं, तो उन्हें इस मामले को पुलिस के संज्ञान में लाना चाहिए. ताकि बिहार सरकार इस बात की जांच करा सके कि वो कहां पर हैं. बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बिहार में एक प्रभावी विपक्ष की भूमिका बहुत जरूरी है. लेकिन इसमें तेजस्वी यादव पूरी तरह फेल साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देना चाहिए और राष्ट्रीय जनता दल को उनकी जगह नया नेता चुनना चाहिए.

प्रतिक्रिया देते पक्ष और विपक्ष के नेता

RJD का पलटवार
इधर राष्ट्रीय जनता दल ने बीजेपी के इस बयान पर पलटवार किया है. राजद के विधायक और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि बिहार में जिस बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हो रही है और कानून-व्यवस्था बद से बदतर हो गई है. इन सारी बातों को राष्ट्रीय जनता दल ने बहुत प्रभावी तरीके से उठाया है. मुजफ्फरपुर मामले को लेकर सबसे पहले राजद की टीम ने ही वहां का दौरा किया. इस मामले को जोर-शोर से उठाया. इसका नतीजा यह हुआ कि आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी वहां जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि हम सदन में भी इस मामले को पुरजोर तरीके से उठाएंगे और सरकार को जवाब देने पर मजबूर कर देंगे.

पटना: बीजेपी ने तेजस्वी यादव से नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देने की मांग की है. बीजेपी का कहना है कि विपक्ष की भूमिका निभाने में तेजस्वी यादव पूरी तरह फेल्योर साबित हुए हैं. ऐसे में आरजेडी को नया नेता चुनना चाहिए.

बिहार में विधानमंडल का मॉनसून सत्र शुरू होने वाला है. सत्र में सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष की भी अहम भूमिका होती है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि विपक्ष के नेता का कहीं कोई अता-पता नहीं है. पिछले करीब 1 महीने से बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कहां है, इसकी जानकारी ना तो उनके परिवार को है और ना ही उनके पार्टी के सदस्यों को.

'पुलिस के पास लिखवाएं रपट'
बीजेपी नेता कह रहे हैं कि अगर राजद को तेजस्वी यादव नहीं मिल रहे हैं, तो उन्हें इस मामले को पुलिस के संज्ञान में लाना चाहिए. ताकि बिहार सरकार इस बात की जांच करा सके कि वो कहां पर हैं. बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बिहार में एक प्रभावी विपक्ष की भूमिका बहुत जरूरी है. लेकिन इसमें तेजस्वी यादव पूरी तरह फेल साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देना चाहिए और राष्ट्रीय जनता दल को उनकी जगह नया नेता चुनना चाहिए.

प्रतिक्रिया देते पक्ष और विपक्ष के नेता

RJD का पलटवार
इधर राष्ट्रीय जनता दल ने बीजेपी के इस बयान पर पलटवार किया है. राजद के विधायक और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि बिहार में जिस बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हो रही है और कानून-व्यवस्था बद से बदतर हो गई है. इन सारी बातों को राष्ट्रीय जनता दल ने बहुत प्रभावी तरीके से उठाया है. मुजफ्फरपुर मामले को लेकर सबसे पहले राजद की टीम ने ही वहां का दौरा किया. इस मामले को जोर-शोर से उठाया. इसका नतीजा यह हुआ कि आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी वहां जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि हम सदन में भी इस मामले को पुरजोर तरीके से उठाएंगे और सरकार को जवाब देने पर मजबूर कर देंगे.

Intro:बीजेपी ने तेजस्वी यादव से नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देने की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि विपक्ष की भूमिका निभाने में तेजस्वी यादव पूरी तरह फेल्योर साबित हुए हैं इसलिए राजद को नया नेता चुनना चाहिए।


Body:बिहार में विधानमंडल का मॉनसून सत्र शुरू होने वाला है। सत्र में सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष की भी आम भूमिका होती है। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि विपक्ष के नेता का कहीं कोई अता पता नहीं है। पिछले करीब 1 महीने से बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कहां है इसकी जानकारी ना तो उनके परिवार को है और ना ही उनके पार्टी के सदस्यों को। बीजेपी नेता यह कह रहे हैं कि अगर राजद को तेजस्वी यादव नहीं मिल रहे तो उन्हें इस मामले को पुलिस के संज्ञान में लाना चाहिए ताकि बिहार सरकार इस बात की जांच करा सके कि वे कहां पर है। बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा की बिहार में एक प्रभावी विपक्ष की भूमिका बहुत जरूरी है लेकिन इसमें तेजस्वी यादव पूरी तरह फेल साबित हुए हैं। उन्होंने कहा की तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देना चाहिए और राष्ट्रीय जनता दल को उनकी जगह नया नेता चुनना चाहिए।
इधर राष्ट्रीय जनता दल ने बीजेपी के इस बयान पर पलटवार किया है। राजद के विधायक और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा की बिहार में जिस तरह से आज उतना फैली हुई है। बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हो रही है और कानून-व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। इन सारी बातों को राष्ट्रीय जनता दल ने बहुत प्रभावी तरीके से उठाया है मुजफ्फरपुर मामले को लेकर सबसे पहले राजद की टीम ने ही वहां का दौरा किया और इस मामले को जोर-शोर से उठाया। इसका नतीजा यह हुआ कि आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आ जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि हम सदन में भी इस मामले को पुरजोर तरीके से उठाएंगे और सरकार को जवाब देने पर मजबूर कर देंगे।


Conclusion:बाइट प्रेम रंजन पटेल बीजेपी प्रवक्ता
शिवचंद्र राम पूर्व मंत्री
Last Updated : Jun 24, 2019, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.